Advertisement

कमलनाथ को झटका, BJP दफ्तर पहुंचे नारायण त्रिपाठी ने कहा 'मैं पार्टी में हूं'

नारायण त्रिपाठी ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात के बाद कहा कि मैं बीजेपी में ही हूं और हमेशा बीजेपी में ही रहूंगा. मैं मेहर के विकास के कामों को लेकर जरूर अपनी आवाज़ उठाता आया हूं.

बीजेपी दफ्तर में विधायक नारायण त्रिपाठी बीजेपी दफ्तर में विधायक नारायण त्रिपाठी
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 15 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST

  • नारायण त्रिपाठी ने कांग्रेस के पक्ष में किया था वोट
  • बीजेपी दफ्तर पहुंचकर अटकलों पर लगाया विराम
  • राकेश सिंह से बंद कमरे में हुई विधायक की मुलाकात
हाल ही में मध्यप्रदेश विधानसभा में कांग्रेस के पक्ष में वोट देने वाले विधायक नारायण त्रिपाठी मंगलवार को अचानक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कार्यालय पहुंच गए. नारायण त्रिपाठी के साथ पूर्व मंत्री विश्वास सारंग और नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद थे. तीनों ने भोपाल के प्रदेश बीजेपी कार्यालय पहुंच कर प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह से बन्द कमरे में मुलाकात की.

मुलाकात के बाद प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि 'नारायण त्रिपाठी बीजेपी छोड़ कर कभी गए ही नहीं थे. उन्होंने तो सिर्फ उस बिल का समर्थन किया था लेकिन कांग्रेस ने सार्वजनिक रूप से ऐसी भ्रांति फैला दी कि नारायण त्रिपाठी बीजेपी छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हो गए हों '.

Advertisement

कांग्रेस पर बरसे बीजेपी नेता

राकेश सिंह ने कहा कि 'कांग्रेस को मैं चेतावनी देता हूं, सत्ता को आगे बढ़ाने में इतने आगे ना चले जाएं कि उसका खामियाजा उन्हें बाद में भुगतना पड़े '.

वहीं नारायण त्रिपाठी ने भी प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात के बाद कहा कि 'मैं बीजेपी में ही हूं और हमेशा बीजेपी में ही रहूंगा. मैं मेहर के विकास के कामों को लेकर ज़रूर अपनी आवाज़ उठाता आया हूं. जब धारा 370 हटाई गई तब भी मैंने कहा था ये सब मोदी जी ही कर सकते हैं. मैं भारतीय जनता पार्टी में ही था और कहीं नहीं गया था'.

अंत मे प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि 'नारायण त्रिपाठी झाबुआ उपचुनाव में बीजेपी के पक्ष में प्रचार करने भी जाएंगे '.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement