Advertisement

मध्य प्रदेश विधानसभा में भी GST बिल पास

संसद के दोनों सदनों से पारित जीएसटी बिल को बुधवार को मध्य प्रदेश विधानसभा ने भी पास कर दिया. इसके लिए बुधवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया था. मध्य प्रदेश से पहले कई और राज्यों ने भी जीएसटी पर मुहर लगा दी है.

बिल पास होने के बाद CM शिवराज चौहान ने विपक्षी पार्टियों का शुक्रिया अदा किया बिल पास होने के बाद CM शिवराज चौहान ने विपक्षी पार्टियों का शुक्रिया अदा किया
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 24 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 11:28 PM IST

संसद के दोनों सदनों से पारित जीएसटी बिल को बुधवार को मध्य प्रदेश विधानसभा ने भी पास कर दिया. इसके लिए बुधवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया था. मध्य प्रदेश से पहले कई और राज्यों ने भी जीएसटी पर मुहर लगा दी है.

मध्य प्रदेश विधानसभा में भी बिल सर्वसम्मति से पास कर दिया गया. करीब 11 बजे विधानसभा की कार्रवाई शुरु हुई और लगभग 2 बजे के आसपास सर्वसम्मति से ये पास हो गया. इससे पहले कांग्रेस ने मांग की थी कि सत्र में सिंहस्थ और बाढ़ पर भी चर्चा की जाए लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने इसकी मंज़ूरी नहीं दी जिसके बाद विधानसभा में जीएसटी पर ही चर्चा हुई.

Advertisement

कांग्रेस की तरफ से राजेंद्र कुमार सिंह ने चर्चा की शुरुआत की. हालांकि इसके बावजूद कांग्रेस के बाला बच्चन और रामनिवास रावत ने सदन के भीतर बाढ़ से बने हालातों पर चर्चा की मांग उठाई लेकिन उसको फिर से नामंजूर कर दिया गया. इसके बाद वित्त मंत्री जयंत मलैया ने विधानसभा में बताया कि जीएसटी से देश में एक समान कर प्रणाली आने से समान बाजार बनेगा. ई-कॉमर्स के कारण हो रहे नुकसान की भी इससे भरपाई हो सकेगी.

शिवराज ने किया धन्यवाद
विधानसभा में बिल पास हो जाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्षी पार्टियों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि उनके समर्थन के कारण ही बिल पास हो पाया है. इस बिल के पास हो जाने के बाद एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार किया जा सकेगा.

Advertisement

जीएसटी काउंसिल तय करेगी भविष्य
अभी कुछ और राज्यों की विधानसभाओं में जीएसटी को लेकर सत्र बुलाने हैं जिसके बाद जीएसटी काउंसिल की बैठक में सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों की केंद्रीय वित्त मंत्री के साथ बैठक होगी और उसके बाद ही तय होगी कि इस बिल की पूरी तस्वीर कैसी होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement