Advertisement

अब मध्य प्रदेश के मदरसों में झंडा फहराकर तस्वीरें भेजने का आदेश

मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. सैयद इमामुद्दीन ने शुक्रवार को जारी किए गए आदेश में कहा कि सूबे के सभी मदरसा संचालक स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने-अपने मदरसों में राष्ट्रीय धवज फहराएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम करना सुनिश्चित करें.

मध्य प्रदेश में सभी मदरसों में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा फऱमान फहराने के आदेश मध्य प्रदेश में सभी मदरसों में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा फऱमान फहराने के आदेश
कुबूल अहमद
  • भोपाल ,
  • 12 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST

मध्य प्रदेश मदरसा बोर्ड ने सूबे के तमाम मदरसों में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने, रैलियां निकालने और कार्यक्रम आयोजित करने का फरमान जारी किया है. मदरसा संचालक स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होने वाले कार्यक्रमों की तस्वीरों मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड को भेजें.

दरअसल मध्य प्रदेश मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. सैयद इमामुद्दीन ने शुक्रवार को जारी किए गए आदेश में कहा कि सूबे के सभी मदरसा संचालक स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने-अपने मदरसों में राष्ट्रीय धवज फहराएं , सांस्कृतिक कार्यक्रम करना सुनिश्चित करें. इसके अलावा तिरंगा रैली आयोजित करें और उसमें अनिवार्य रूप से सम्मलित हों. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होने वाले सभी कार्यक्रमों की तस्वीरें सूबे के मदरसा बोर्ड कार्यलय को भेंजे.

Advertisement

सैयद इमादउद्दीन ने कहा कि मदरसा बोर्ड का फरमान कोई पहली बार नहीं है. इससे पूर्व भी आदेश जारी किया जाता रहा है.  उन्होंने कहा कि सूबे के मदरसों में गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराया जाता है, साथ ही बोर्ड उन कार्यक्रमों की तस्वीरें भी मंगाता है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement