Advertisement

MP: मंत्री गोविंद सिंह बोले- देश में लोकतंत्र है...शराब पीने वालों पर ना हो पाबंदी

मध्यप्रदेश के सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि पीने वालों पर कोई प्रतिबंध नहीं होना चाहिए. देश में हर आदमी स्वतंत्र है. हर आदमी को अपनी इच्छा से खाने का और पीने का अधिकार है. हम इसपर कोई प्रतिबंध नहीं चाहते.

मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 11 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST

  • हर आदमी को अपनी इच्छा से खाने-पीने का अधिकार- गोविंद सिंह
  • कमलनाथ सरकार ने शराब की दुकान खोलने की दी सशुल्क अनुमति

शराब पर कमलनाथ सरकार के मंत्री का बयान सामने आया है. शुक्रवार को मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह भोपाल में पत्रकारों से बोले, 'देश में पीने वालों पर कोई प्रतिबंध नहीं होना चाहिए, क्योंकि कोई किसी को जबरस्ती शराब नहीं पिलाता है.'

Advertisement

पीने पर न हो प्रतिबंध

पत्रकारों से बात करते हुए गोविंद सिंह ने कहा, 'पीने वालों पर कोई प्रतिबंध नहीं होना चाहिए. प्रजातंत्र है, देश में हर आदमी स्वतंत्र है. हर आदमी को अपनी इच्छा से खाने का और पीने का अधिकार है. हम इस पर कोई प्रतिबंध नहीं चाहते. इसलिए जिनको नहीं पीना उनको कोई जबरदस्ती तो पिलाता नहीं है.'

आगे उन्होंने कहा, 'अब जिनको पीना है, शौक करना है वे करें. जैसे हमारे एक मित्र कहते हैं जब तक हम एक पेग ना ले लें तब तक हम ठीक ही नहीं रहते. रात में बैचेनी रहती है, दिनभर हमें परेशानी रहती है. वो रात में केवल एक पैग पीते हैं और उससे अच्छी नींद आती हैं और दिन भर फुर्ती से काम करते हैं.'

शराब दुकानों की बढ़ेगी संख्या

Advertisement

दरअसल, मध्यप्रदेश में शराब दुकानों की संख्या बढ़ने जा रही है. कमलनाथ सरकार ने शराब ठेकेदारों को शहरी और ग्रामीण इलाके में उप दुकान खोलने की सशुल्क अनुमति देने का प्रावधान कर दिया गया है. इसी मुद्दे पर सहकारिता मंत्री से जब पत्रकारों ने प्रतिक्रिया ली तो उन्होंने ये बयान दे दिया.

बता दें कि कमलनाथ सरकार ने उप-दुकान खोलने का फैसला शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने और राजस्व नुकसान की भरपाई करने के मकसद से उठाया है. हालांकि बीजेपी इसका कड़ा विरोध कर रही है और सरकार से फैसला वापस लेने की चेतावनी भी दे चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement