Advertisement

मध्य प्रदेशः बीफ रखने की अफवाह पर मुस्लिम दंपती से ट्रेन में मारपीट, दो गिरफ्तार

कुशीनगर एक्सप्रेस ट्रेन में बुधवार को बीफ मिलने की खबर पर गोरक्षा समिति से जुड़े दो युवक स्टेशन पहुंचे थे. उनके आने की भनक लगते ही मांस लेकर जा रहे लोग भाग निकले.

ब्रजेश मिश्र
  • भोपाल,
  • 15 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

बीफ रखने की अफवाह के कारण नोएडा के दादरी में हुए बवाल के बाद अब मध्य प्रदेश में भी एक घटना सामने आई है. ट्रेन में सवार एक दंपती को गोरक्षा समिति के कार्यकर्ताओं ने बीफ रखने की आशंका के चलते पकड़ लिया और तलाशी लेना शुरू कर दिया.

घटना मध्य प्रदेश के हरदा जिले में खिरकिया रेलवे स्टेशन की है. मुस्लिम दंपती ने सामान की तलाशी लिए जाने का विरोध किया तो गोरक्षा समिति के कार्यकर्ताओं ने उनके साथ बदसलूकी की.

Advertisement

मांस ले जा रहे लोग भाग निकले
पुलिस के मुताबिक, कुशीनगर एक्सप्रेस ट्रेन में बुधवार को बीफ मिलने की खबर पर गोरक्षा समिति से जुड़े दो युवक स्टेशन पहुंचे थे. उनके आने की भनक लगते ही मांस लेकर जा रहे लोग भाग निकले, लेकिन मांस की पोटली के पास बैठे मुस्लिम दंपती से गोरक्षा समिति के युवकों ने पूछताछ की, जिससे दोनों पक्षों में विवाद हो गया.

दोनों पक्षों में जमकर हुई मारपीट, केस दर्ज
कुछ ही देर में रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में दोनों समुदायों के लोग इकठ्ठे हो गए और मारपीट शुरू हो गई. जीआरपी ने दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ एक दूसरे की रिपोर्ट पर शिकायत दर्ज कर ली है. रेलवे पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ रेलवे की धारा 153 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. दोनों को अभी जमानत नहीं मिली है.

Advertisement

पुलिस बल तैनात
उधर, पुलिस ने मांस की जांच कराई तो वह भैंसे का मांस निकला. इसके लिए अज्ञात के खिलाफ गोवंश अधिनियम के तहत एक अन्य मामला दर्ज किया गया है. खिरकिया शहर की स्थिति पहले दिन से कुछ सामान्य है. हालांकि एहतियात के तौर पर पुलिस बल लगाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement