Advertisement

अखलाक हत्याकांड: पुलिस की चार्जशीट में बीफ की अफवाह की बात

नोएडा पुलिस ने बिसहेडा के अखलाक हत्याकांड में पंद्रह लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया है. आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है.

अखलाक की हत्या में शामिल एक आरोपी बीजेपी नेता का बेटा है अखलाक की हत्या में शामिल एक आरोपी बीजेपी नेता का बेटा है
परवेज़ सागर
  • नोएडा,
  • 24 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:08 AM IST

नोएडा के चर्चित अखलाक हत्याकांड में पुलिस ने पंद्रह लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया है. जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है. वहीं फरार चल रहे पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया.

नोएड़ा के ग्राम बिसहेड़ा में अंजाम दिए गए अखलाक हत्याकांड में उत्तर प्रदेश पुलिस ने पहली बार साफ तौर पर कहा कि अखलाक की हत्या बीफ की अफवाह के चलते की गई थी. जिसके मुख्य आरोपी विशाल और शिवम नामक दो व्यक्ति हैं.

Advertisement

दहला देने वाले इस हत्याकांड पर नोएडा के पुलिस अधीक्षण (ग्रामीण) संजय सिंह ने कहा कि उन्होंने 15 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है. जिसमें दो नाबालिग भी शामिल थे. लेकिन बाद में पाया गया कि एक किशोर नाबालिग नहीं था.

एसपी संजय ने हत्या का मकसद बताते हुए कहा कि यह हत्याकांड गौ मांस की अफवाह के चलते हुआ. अफवाह की वजह से ही भीड़ ने अखलाक के घर पर हमला कर दिया था. जिसमें अखलाक को मार दिया गया जबकि दानिश को बुरी तरह से पीटा गया था.

इस पूरे मामले में खास बात यह है कि मुख्य आरोपी विशाल भाजपा के एक स्थानीय नेता का बेटा है. पुलिस ने जब्त किए गए मांस के नमूने फोरेंसिक जांच के लिए भेजे थे. जिसकी रिपोर्ट अभी पुलिस को नहीं मिली है.

Advertisement

हाल ही में गिरफ्तार हुए आरोपियों में हरिओम, अरुण, विनय, रोबिन उर्फ़ रवि समेत एक नाबालिक युवक शामिल है. गुरुवार को पुलिस इन सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने चार आरोपियों को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया जबकि नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह भेजा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement