Advertisement

दादरी कांडः पुलिस ने दो हत्यारोपी किए गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के दादरी इलाके में गोमांस रखने की अफवाह की वजह से एक शख्स के मारे जाने के बाद पुलिस दो आरोपी और गिरफ्तार कर लिए हैं. इकलाख की हत्या के मामले में 10 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया था. जिसमें से पुलिस अब तक कुल आठ हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

दादरी में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं दादरी में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं
aajtak.in
  • नोएडा,
  • 03 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

ग्रेटर नोएडा के दादरी इलाके में गोमांस रखने की अफवाह की वजह से एक शख्स के मारे जाने के बाद पुलिस दो आरोपी और गिरफ्तार कर लिए हैं. इकलाख की हत्या के मामले में 10 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया था. जिसमें से पुलिस अब तक कुल आठ हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

गौरतलब है कि नोएडा के दादरी इलाके के एक गांव में मंदिर के लॉउडस्पीकर से अफवाह फैलाई गई थी कि एक गाय का वध किया गया है. और गौमांस इखलाक नामक व्यक्ति के घर में रखा है. इसके बाद करीब 200 लोगों की भीड़ ने इकलाख के घर पर हमला कर दिया था. जिसमें उसकी मौत हो गई थी. जबकि उसका बेटा दानिश गंभीर रूप से घायल हो गया था.

हत्या के इस शर्मनाक मामले में पुलिस ने दस लोगों को नामजद किया था. जिसमें से 6 लोग पहले ही गिरफ्तार कर लिए गए थे जबकि दो आरोपियों विशाल और शिवम को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. अभी इस मामले में दो आरोपी और फरार हैं पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement