Advertisement

दादरी कांड: बिसेहड़ा गांव के लोगों से मिले दिल्ली के CM केजरीवाल

यूपी के दादरी कांड को लेकर सियासत और गरमाती जा रही है. दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल जब पीड़‍ित परिवार से मिलने बिसेहड़ा जा रहे थे, तो उनकी गाड़ी गांव के बाहर ही रोक ली गई. हालांकि बाद में वे फिर से गांव जाकर लोगों से मिले.

दूसरी कोश‍िश में बिसेहड़ा गांव लोगों से मिल सके केजरीवाल दूसरी कोश‍िश में बिसेहड़ा गांव लोगों से मिल सके केजरीवाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

यूपी के दादरी कांड को लेकर सियासत और गरमाती जा रही है. दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल जब पीड़‍ित परिवार से मिलने बिसेहड़ा जा रहे थे, तो उनकी गाड़ी गांव के बाहर ही रोक ली गई. हालांकि बाद में वे फिर से गांव जाकर लोगों से मिले.

जानकारी के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल अब पीड़‍ित परिवार से मुलाकात करने वाले हैं. उनके साथ AAP के कुछ बड़े नेता भी हैं. दादरी के गांव बिसेहड़ा में बीफ की अफवाह के बाद इखलाक नाम के एक शख्स का मर्डर हो गया था, जिससे इलाके में तनाव है.

Advertisement

प्रशासन पर गाड़ी रोकने का आरोप
CM अरविंद केजरीवाल शनिवार सुबह अपने कुछ सहयोगियों के साथ बिसेहड़ा जाने की कोश‍िश कर रहे थे, इसी बीच उनकी कार रोक ली गई. उनके साथ कुमार विश्वास, संजय सिंह और आशुतोष भी थे. केजरीवाल समेत सभी AAP नेताओं को NTPC के गेस्ट हाउस ले जाया गया.

केजरीवाल ने सवाल उठाया कि जब अन्य नेताओं को पीड़‍ित परिवार से मिलने दिया गया, तो आख‍िर प्रशासन ने उन्हें मिलने से क्यों रोका?

 

PM को भी जाना चाहिए बिसेहड़ा: आशुतोष
सुबह को केजरीवाल के साथ रोके गए आशुतोष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी बिसेहड़ा गांव जाना चाहिए. आशुतोष ने कहा कि पता नहीं, उन्हें क्यों रोका गया.

गांव में मीडिया की एंट्री पर भी रोक
वैसे बिसेहड़ा गांव में मीडिया की एंट्री पर भी रोक लगा दी गई है. प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है. गांव वाले भी मीडिया से दूरी बनाकर चल रहे हैं.

Advertisement

क्या है पूरा मामला...
ग्रेटर नोएडा के बिसेड़ा गांव में 28 सितंबर की रात बीफ की अफवाह फैली. मंदिर में लाउडस्पीकर से ऐलान हुआ कि एक घर में बीफ यानी गोमांस खाया जा रहा है. इसके बाद बेकाबू भीड़ ने बिसेड़ा गांव में रहने वाले पचास साल के इखलाक के घर में घुसकर तलाशी ली. मांस के कुछ टुकड़े मिलने के बाद इखलाक को इतनी बुरी तरह पीटा गया कि 29 सितंबर को उसकी मौत हो गई. प्रशासन ने बीफ के आरोप में मर्डर करने वाले और हत्या के बाद हिंसा के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement