Advertisement

MP: नर्मदा घाटी परियोजना की अंडरग्राउंड टनल धंसी, 5 मजदूर बचाए गए, रेस्क्यू जारी

नर्मदा नदी पर बने बरगी बांध से बाणसागर तक अंडरग्राउंड टनल बनाने के काम के दौरान मिट्टी धंस गई जिससे नीचे काम कर रहे मजदूर फंस गए. डीएम और एसपी मौके पर हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने डीएम से बात कर हादसे की जानकारी ली है.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
रवीश पाल सिंह
  • कटनी,
  • 13 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:33 AM IST
  • कटनी जिले के स्लीमनाबाद में हुआ हादसा
  • मुख्यमंत्री ने डीएम से ली हादसे की जानकारी

मध्य प्रदेश के कटनी जिले में शनिवार की देर शाम बड़ा हादसा हो गया. कटनी जिले में नर्मदा घाटी परियोजना के तहत बनाई जा रही अंडरग्राउंड टनल धंस गई है, जिससे काम कर रहे कई मजदूर अंदर फंस गए हैं. राज्य आपदा मोचन बल के जवान मौके पर पहुंच गए हैं. राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिलाधिकारी से बात कर हादसे के संबंध में जानकारी ली है. वहीं स्थानीय प्रशासन ने बताया कि निर्माणाधीन सुरंग के धंसने से 9 मजदूर फंस गए. इनमें से 5 मजदूरों को बचा लिया गया है. 4 मजदूरों को रेस्क्यू करने के प्रयास किए जा रहे हैं. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक घटना कटनी जिले के स्लीमनाबाद की है. बताया जाता है कि स्लीमनाबाद में नर्मदा घाटी परियोजना के तहत नदी के दाएं तट पर टनल बनाने का काम चल रहा था. नर्मदा नदी पर बने बरगी बांध से बाणसागर तक अंडरग्राउंड टनल बनाने के काम के दौरान मिट्टी धंस गई जिससे नीचे काम कर रहे 9 मजदूर फंस गए.

शुरुआत में ही 3 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया. बताया जा रहा है कि टनल में अंदर फंसे मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बताया जा रहा है कि अन्य मजदूरों के गहराई में फंसे होने के चलते समय लग रहा है. ऊपर से रात का समय है. घटनास्थल पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी पहुंच गए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं. टनल में फंसे 9 मजदूरों को निकालने के लिए शाफ्ट बनाकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. 

Advertisement

मुख्यमंत्री ने डीएम से की बात

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्लीमनाबाद में हुई घटना का संज्ञान लिया है. उन्होंने कटनी के जिलाधिकारी से फोन पर बात कर घटना के संबंध में जानकारी ली है. डीएम ने रेस्क्यू ऑपरेशन के संबंध में भी सीएम शिवराज को जानकारी दी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे में घायल श्रमिकों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.

(अमर ताम्रकार के इनपुट के साथ)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement