Advertisement

राहुल गांधी का शिवभक्त अवतार भाजपा की सबसे बड़ी सफलता है: तोमर

आजतक के पंचायत मध्य प्रदेश में केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज और खनन मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शिरकत की. इस दौरान तोमर ने राहुल गांधी के शिवभक्त अवतार को भाजपा की सबसे बड़ी सफलता बताया.

मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
राहुल झारिया
  • नई दिल्‍ली,
  • 12 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

आजतक के पंचायत मध्य प्रदेश में केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज और खनन मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन इंडिया टुडे समूह के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल ने किया. इस दौरान तोमर ने राहुल गांधी के शिवभक्त अवतार को भाजपा की सबसे बड़ी सफलता बताया.

तोमर के मुताबिक, मध्य प्रदेश या देश में बीजेपी की सरकार काम कर रही है. हम देश को राज्यों या वर्ग में बांटकर नहीं देखना चाहते. किसी योजना में ऐसा परिलक्षित भी नहीं होने देते हैं. सबके लिए सरकार काम करे और सबको साथ लेकर चले. मध्य प्रदेश की ग्रोथ बढ़ाने के लिए शिवराज जी ने जो काम किया है, वह अद्भुत है. डबल डिजिट में विकास दर रही है.

Advertisement

जब नरेंद्र सिंह तोमर से पूछा गया कि मध्य प्रदेश में बड़े किसान अमीर हो रहे हैं, छोटे किसान नहीं और भाजपा कह रही है कि खेती में प्रोडक्शन बढ़ रहा है? तो उन्होंने जवाब दिया कि मीडिया को किसान या किसी वर्ग को बांटकर नहीं देखना चाहिए. बिजली, पानी, बोनस, सब्सिडी, बीमा का लाभ छोटे-बड़े सभी किसानों को मिलता है. सभी किसानों का ग्रोथ हुआ है. मध्य प्रदेश ग्रोथ और किसानी में आगे आ गया है.

केंद्रीय मंत्री से आजतक ने जानना चाहा कि किसान न आमदनी बढ़ा पा रहे हैं, न उत्पादन? जवाब में उन्होंने कहा कि हमारी सरकार कोशिश रही है कि सभी की मदद की जाए.

आजतक का सवाल था कि मध्य प्रदेश देश का चौथा सबसे गरीब राज्य है. यहां छोटे बच्चों की मृत्यु दर देश में सबसे ज्यादा है. एक व्यक्ति 100 एकड़ का किसान है, वहीं दूसरा 10 एकड़ का किसान है. ऐसा क्यों? तो तोमर ने बताया कि गांव के लोगों को खेती के अलावा दूसरे काम भी करने चाहिए, अधिक मुनाफे वाली फसलें उगानी चाहिए. एमपी सरकार और केंद्र सरकार ने कई कदम उठाए हैं. ड्रिप इरिगेशन, अनाज वगैरह उपलब्ध कराई जा रही है.

Advertisement

सवाल था कि मध्य प्रदेश में गायनेकोलॉजिस्ट, बच्चों के डॉक्टरों, प्राइमरी हेल्थकेयर में डॉक्टरों की कमी है. राज्‍य में 81 पर्सेंट डॉक्टरों की कमी है..

जवाब था- एमपी सहित देश भर में डॉक्टरों की कमी है. 2003 में एक हजार लोगों पर औसत 7 डॉक्टर थे. देश में एक लंबे समय तक मेडिकल कॉलेज खुले ही नहीं. पैरा मेडिकल कॉलेज नहीं खुले. हम अब खोल रहे हैं.

महिलाओं से जुड़ा सवाल था कि एनसीआरबी के डेटा के मुताबिक, मध्य प्रदेश में हर दो घंटे में एक महिला का रेप हो रहा है?   

केंद्रीय मंत्री का जवाब था कि मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक है. घटना के बाद पुलिस तुरंत एक्शन लेती है. मध्य प्रदेश पहला राज्य है, जहां रेप की घटनाओं पर तुरंत एक्शन लिया गया. प्रदेश की सात घटनाओं में कोर्ट ने 6 महीने के भीतर फांसी की सजा सुनाई.

#MeToo से जुड़े ताजा मामले में जब पूछा गया कि मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद एमजे अकबर के खिलाफ 10 महिलाएं शिकायत कर चुकी हैं? जवाब में तोमर ने कहा कि अकबर साहब की सफाई नहीं आई है. विषय एकतरफा चल रहा है. एक बार बयान आ जाए, तो मैं कुछ कह सकता हूं.

आगे उन्होंने कहा कि मामले पर अकबर साहब खुद बोलेंगे. अगर अन्याय हुआ है तो न्याय भी होगा. उनका पक्ष भी सुना जाए.

Advertisement

मध्य प्रदेश में किसानों की आत्महत्या के मामलों पर राहुल कंवल ने पूछा कि,  हमारे पास कुछ आंकड़े हैं जो लोकसभा, राज्यसभा में रखे गए हैं. 20 मार्च, 2018 को जवाब आया था. हर 8 घंटे में मध्य प्रदेश का एक किसान आत्महत्या करता है.

तोमर का जवाब था कि कोई किसान आत्महत्या न करे, यह हम सभी की जिम्मेदारी है. अगर कोई किसान आत्महत्या करता है, तो उसका कोई एक कारण नहीं होता है.

मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापम मामले में सवाल पूछने पर नरेंद्र तोमर का कहना था कि व्यापम का स्कैम पुराना हो चुका है. चुनावों में हम जीते तो इससे साफ होता है कि हमें क्लीन चिट मिली.

साथ ही उन्होंने कहा कि व्यापम की सबसे पहले जांच सीएम शिवराज जी ने कराई. जो लोग दोषी थे, वे आज जेल में हैं. मामला खत्म हो चुका है. जो निर्दोष हैं, उन पर आरोप मढ़ने का कोई मतलब नहीं है. ई-टेंडरिंग स्कैम जैसा कुछ नहीं है. मीडिया में आने वाली हर चीज सही नहीं होती है.

राहुल गांधी की मध्य प्रदेश की राजधानी में कांग्रेस की रैली के दौरान राहुल गांधी को शिवभक्त बताते हुए पोस्टर और रैली में उमड़ी भीड़ पर पूछा गया कि क्या प्रदेश में एक बार फिर आपकी सरकार आएगी, या हालत पतली रहेगी?  

Advertisement

तोमर ने दावा किया कि मध्य प्रदेश सरकार अच्छा काम कर रही है. कांग्रेस की रैली के दौरान शिवभक्त राहुल के पोस्टर लगे. यह बीजेपी की जीत है. हमारी थिंकिंग का नतीजा है कि राहुल गांधी जनेऊ पहनने लगे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement