Advertisement

एंबुलेंस नहीं मिली तो 20 किमी तक साइकिल पर ले गया शव

गोरे सिंह गौड़ अपनी सास को शव उसके गांव अमिलिहा ले जाने के लिए आसपास वाहन या टैक्ट्रर का इंतजार करता रहा, लेकिन कहीं से कोई वाहन या अन्य साधन ना मिलने पर उसने खुद साइकिल से अपनी सास का शव ले जाने का फैसला किया.

शव को साइकिल से पहुंचाया गांव शव को साइकिल से पहुंचाया गांव
रवीश पाल सिंह/सुरभि गुप्ता
  • शहडोल,
  • 11 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:50 AM IST

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में एक वृद्ध महिला की मौत होने के बाद शव को साइकिल पर बांधकर 20 किलोमीटर तक ले जाने का एक मामला सामने आया है. दरअसल शहडोल जिले के कटहरी गांव में 70 साल की महिला रामबाई गौड़ की अपनी बेटी के घर में मौत हो गई.

साइकिल पर बांधा शव
दामाद गोरे सिंह गौड़ अपनी सास को शव उसके गांव अमिलिहा ले जाने के लिए आसपास वाहन या टैक्ट्रर का इंतजार करता रहा, लेकिन कहीं से कोई वाहन या अन्य साधन ना मिलने पर उसने खुद साइकिल से अपनी सास का शव ले जाने का फैसला किया. दोपहर तीन बजे साइकिल से दामाद गोरे सिंह रामबाई गोड़ का शव बांधकर चला और रात लगभग 8.30 बजे 20 किमी दूर गांव अमिलिहा पहुंचा.

Advertisement

किसी ने नहीं की मदद
दामाद गोरे सिंह के साथ उसकी पत्नी फूल बाई और परिवार के तीन लड़के थे, जो बारी-बारी से साइकिल चलाकर रामबाई के शव को लेकर उसके गांव अमिलिहा लाए, जहां शनिवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस घटना का सबसे दुखद पहलू ये है कि सरकार तो दूर इस शख्स के घर के आसपास या गांव में रहने वाले किसी ने भी मदद नहीं की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement