Advertisement

भट्टा पारसौल के 6 साल बाद फिर 'बाइक' पर सवार हुए राहुल गांधी

राहुल गांधी एक बार फिर यहां पर मोटरसाइकिल की सवारी करते हुए नजर आए. मंदसौर पहुंचने के बाद राहुल मोटरसाइकिल पर बैठे और निकल पड़े.

फिर बाइक पर घूमे राहुल फिर बाइक पर घूमे राहुल
मोहित ग्रोवर
  • मंदसौर,
  • 08 जून 2017,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मध्यप्रदेश के मंदसौर दौरे पर हैं. पिछले काफी दिनों से यहां चल रहे किसान आंदोलन के बाद हुई 5 किसानों की मौत से लगातार हिंसा भड़की हुई है. राहुल को राज्य सरकार ने मंदसौर जाने की इजाजत नहीं दी थी. लेकिन इस दौरान यहां पर कुछ ऐसा हुआ जिससे कुछ पुरानी याद ताजा हो गई. राहुल गांधी एक बार फिर यहां पर मोटरसाइकिल की सवारी करते हुए नजर आए. मंदसौर पहुंचने के बाद राहुल मोटरसाइकिल पर बैठे और निकल पड़े.

Advertisement

2011 में हुए थे बाइक पर सवार...
इससे पहले भी 2011 में उत्तर प्रदेश के भट्टा परसौल में किसान आंदोलन के दौरान वहां पहुंचे थे, उस दौरान भी राहुल बाइक पर सवार होकर ग्राउंड जीरों पर पहुंचे थे. 2012 विधानसभा चुनावों से पहले राहुल किसानों के आंदोलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे. उस समय राहुल धीरेंद्र सिंह वहीं व्यक्ति है जो 2011 में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को मोटरसाइकिल पर बैठा कर भट्टा परसौल लेकर गए थे. 2011 में उन्होंने राहुल गांधी के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश में भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर लगातार काम किया था. 2012 के विधानसभा चुनावों में धीरेंद्र सिंह बीएसपी के उम्मीदवार से चुनाव हार चुके हैं.

मंदसौर में हिंसा जारी
राज्य में गुस्साएं प्रदर्शनकारियों ने मंदसौर, देवास, नीमच, धार और इंदौर सहित कई हिस्सों में लूटपाट, आगजनी, तोड़फोड़ और पथराव किया. गुरुवार को भी वहां हिंसा जारी है, जहां प्रदर्शनकारियों ने मंदसौर में एक टोल प्लाज़ा में तोड़ की और वहां रखे 8-10 रुपये लूट लिए. इस बीच हालात काबू में ना होता देख मंदसौर के एसपी और कलक्टर का ट्रांसफर कर दिया गया है.

Advertisement

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मंदसौर के कलेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह का तबादला करके उन्हें उपसचिव मंत्रालय नियुक्त किया गया है. सिंह के स्थान पर ओपी श्रीवास्तव को कलेक्टर नियुक्त किया गया है. सूत्रों ने साथ ही बताया कि सरकार ने मंदसौर के पुलिस अधीक्षक ओपी त्रिपाठी का भी तबादला कर दिया है और उनके स्थान पर मनोज कुमार सिंह की नियुक्ति की गई है. वहीं पूर्व एसपी ओपी त्रिपाठी ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि विभिन्न जगहों में उपद्रव में शामिल 62 किसानों को गिरफ्तार किया गया है और हालात नियंत्रण में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement