Advertisement

सीने पर शिवराज और मोदी का बनवाया था टैटू, नहीं हुई सेना में भर्ती

मध्‍य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के एक 23 वर्षीय युवक ने भारतीय सेना पर भेदभाव का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि सेना ने उसे इसलिए रिजेक्ट कर दिया क्‍योंकि उसके सीने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का टैटू था.

टैटू के चलते सेना से रिजेक्ट टैटू के चलते सेना से रिजेक्ट
सबा नाज़
  • भोपाल,
  • 26 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST

मध्‍य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के एक 23 वर्षीय युवक ने भारतीय सेना पर भेदभाव का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि सेना ने उसे इसलिए रिजेक्ट कर दिया क्‍योंकि उसके सीने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का टैटू था.

सौरभ बिलगैयां नाम का यह शख्‍स अब दोनों नेताओं से मिलकर पूछना चाहता है कि उसे बाहर का रास्‍ता क्‍यों दिखाया गया. अंग्रेजी अखबार 'द टाइम्‍स ऑफ इंडिया' से बताया, मुझे किसी कमी की वजह से नहीं निकाला गया. बल्कि एक टैटू की वजह से जिसमें लिखा है, जब तक सूरज चांद रहेगा, शिवराज मामा और मोदी का नाम रहेगा.' सौरभ ने बताया कि वह पांच बार सेना में भर्ती होने की कोशिश कर चुका है.

Advertisement

दसवीं पास सौरभ ने कहा कि अधिकारियों ने सीना मापने के दौरान उसका टैटू देखकर उसे रिजेक्‍ट कर दिया. सौरभ ने बताया, '2014 में मैं, महाराष्‍ट्र के पुणे के नजदीक कराड़ी गया, जहां मैं डिसक्‍वालिफाई हो गया. इसके बाद मैं अनुप्‍पुर और गुना आर्मी कैंप में गया, मगर वही चीज हुई.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement