Advertisement

उज्जैन: जैन मंदिर में महिलाओं-युवतियों के जींस पहन कर आने पर रोक

श्वेतांबर जैन समाज के खाराकुआं स्थित प्रमुख मंदिर श्री ऋषभदेव छगनीराम पेढ़ी मंदिर है. मंदिर ट्रस्ट का मानना है कि नियमित रूप से पूजा-पाठ, दर्शन के दौरान ज्यादातर महिलाएं और युवतियां जींस, स्कर्ट, टॉप, कैपरी आदि नए जमाने के कपड़े पहनकर आती हैं. इससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है. इसलिए अब ऐसा फरमान जारी किया गया है.

जैन मंदिर में 8 साल से ज्यादा उम्र की लड़कियों पर लगाया गया बैन जैन मंदिर में 8 साल से ज्यादा उम्र की लड़कियों पर लगाया गया बैन
अंजलि कर्मकार/रवीश पाल सिंह
  • उज्जैन,
  • 29 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

उज्जैन में एक जैन मंदिर के ट्रस्ट ने फरमान जारी करते हुए मंदिर में लड़कियों के जींस, स्कर्ट पहनकर आने पर रोक लगा दी है. इस फरमान को मंदिर परिसर के एक बोर्ड पर भी लिखित में जारी कर दिया है. उन्होंने आठ साल से अधिक उम्र की युवतियों को भारतीय संस्कृति के अनुरूप कपड़े पहनकर आने का अनुरोध किया है.

Advertisement

मॉर्डन कपड़ों से धार्मिक भावनाओं को पहुंचती है ठेस
श्वेतांबर जैन समाज के खाराकुआं स्थित प्रमुख मंदिर श्री ऋषभदेव छगनीराम पेढ़ी मंदिर है. मंदिर ट्रस्ट का मानना है कि नियमित रूप से पूजा-पाठ, दर्शन के दौरान ज्यादातर महिलाएं और युवतियां जींस, स्कर्ट, टॉप, कैपरी आदि नए जमाने के कपड़े पहनकर आती हैं. इससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है. इसलिए अब ऐसा फरमान जारी किया गया है.

साधु मंडल ने भी जताई थी चिंता
उन्होंने बताया कि साधु मंडल ने भी इस विषय पर चिंता व्यक्त की थी. इस कारण चातुर्मास कर रहे पन्यास विमल कीर्ति महाराज और गणिवर्य रत्न कीर्ति महाराज की निश्रा में पेढ़ी के ट्रस्ट ने बैठक कर आठ साल से ज्यादा उम्र की युवतियों के जींस, स्कर्ट पहनकर मंदिर आने पर रोक लगाई है. मंदिर प्रशासन का कहना है कि महिलाओं और युवतियों को भारतीय संस्कृति के अनुसार साड़ी या सलवार कमीज पहनकर ही मंदिर आना चाहिए. फिलहाल जींस या स्कर्ट पहनकर मंदिर आने पर सजा या जुर्माने का कोई प्रावधान नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement