Advertisement

आदित्य ठाकरे की BMW का एक्सीडेंट, नेता ने कहा- दूसरी कार ने तोड़ा सिग्नल

हादसे के वक्त BMW आदित्य ठाकरे ही चला रहे थे. पुलिस ने इस बात को कन्फर्म किया है. मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस का कहना है कि हादसा दूसरी कार के ड्राइवर की गलती से हुआ.

आदित्य ठाकरे आदित्य ठाकरे
लव रघुवंशी
  • मुंबई,
  • 15 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST

शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे की कार का रविवार को एक्सीडेंट हो गया. हादसा खेरवाडी जंक्शन इलाके में हुआ. यहां आदित्य अपनी BMW से जा रहे थे. आदित्य की नीले रंग की BMW एक कार से टकराई. इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ.

 

किसकी थी गलती?
जानकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त BMW आदित्य ठाकरे ही चला रहे थे. पुलिस ने इस बात को कन्फर्म किया है. मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस का कहना है कि हादसा दूसरी कार के ड्राइवर की गलती से हुआ. बताया जा जा रहा है कि दूसरे ड्राइवर ने सिग्नल तोड़ा, जिसके चलते यह BMW से उसकी कार से जा टकराई. पुलिस ने कारणों को लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अफसर का कहना है, स्टेशन डायरी में घटना को लेकर सभी के बयान दिए जाएंगे.

Advertisement

दूसरी कार से रवाना हुए आदित्य
आदित्य ठाकरे हादसे के बाद दूसरी कार से वहां से रवाना हो गए. बता दें कि आदित्य भी पिता की तरह राजनीति में कदम रख चुके हैं. कई मौकों पर वह युवाओं से जुड़े मुद्दों को सोशल मीडिया और सरकार के सामने उठाते रहे हैं.

घटना को लेकर किया ट्वीट
घटना को लेकर आदित्य ने ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि हादसे में किसी को चोट नहीं लगी. तेजी से सिग्नल तोड़ते हुई आ रही कार के कारण हादसा हुआ. प्रार्थना के लिए धन्यवाद.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement