Advertisement

हाई कोर्ट के कहने पर अजित पवार के खिलाफ जांच समिति गठित

एनसीपी नेताओं पर भ्रष्टाचार के मामलों की जांच रुकने का नाम नहीं ले रही है. भुजबल के बाद 70 हजार करोड़ रुपए के सिंचाई घोटाले की जांच का आदेश राज्य सरकार ने दिया है.

अजित पवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं अजित पवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं
केशव कुमार
  • मुंबई,
  • 11 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:41 AM IST

पूर्व मंत्री छगन भुजबल के बाद अजित पवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं. महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे अजीत पवार एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के भतीजे और पार्टी के बड़े नेता हैं. एनसीपी नेताओं पर भ्रष्टाचार के मामलों की जांच रुकने का नाम नहीं ले रही है. भुजबल के बाद 70 हजार करोड़ रुपए के सिंचाई घोटाले की जांच का आदेश राज्य सरकार ने दिया है. इस आदेश के बाद एनसीपी के दागी नेताओं में बेचैनी बढ़ गई है.

Advertisement

हाई कोर्ट के कहने जांच समिति गठित
हाई कोर्ट के निर्देशों के बाद सरकार ने इसके लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है. सरकार ने पुणे के मुख्य जल विद्युत् अभियंता पांसे के अध्यक्षता में समिति बनाई है. समिति अगले दो महीने में सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. जांच समिति कुल 189 परियोजनाओं में पहले 48 योजनाओं की जांच करेगी. इनमें कुल 75.6 करोड़ रुपये की हेराफेरी का आरोप है. जिन परियोजनाओं की जांच होनी है उनमें अमरावती विभाग की 33, नागपुर विभाग की 3, मराठवाड़ा के 11 और तापी की एक योजना शामिल है.

एनसीपी के दागी नेताओं में बढ़ी बेचैनी
अजित पवार एनसीपी के दूसरे सबसे बड़े नेता हैं. उनके बाद इस मामले एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे की जांच होने की भी संभावना है. पवार ने साल 2007 से 2013 के बीच 189 सिंचाई परियोजनाओं को मंजूरी दी थी. इनमें से 48 परियोजनाओं के काम ही शुरू नहीं हुए और उनका भुगतान ठेकेदारों को कर दिया गया. इस मामले में प्रदीप पुरंदरे ने एक जनहित याचिका औरंगाबाद खंड पीठ में दायर की थी. उसकी सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने सरकार को इस मामले की जांच कर 3 माह में रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है.

Advertisement

पंकज भुजबल से हो चुकी है पूछताछ
इसके पहले दिल्ली में बने महाराष्ट्र सदन और मुंबई कालिना परिसर के जमीन सौदे में करोड़ों रुपए का घोटाला होने के आरोप में एनसीपी नेता छगन भुजबल के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच चल रही है. उनके भतीजे पूर्व सासंद समीर भुजबल को ईडी ने इस मामले में गिरफ्तार भी किया है. उनके बेटे पंकज भुजबल से इसी मामले में लंबी पूछताछ चल रही है. छगन भुजबल से भी दोबारा पूछताछ की जा सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement