Advertisement

शिवसेना पर शाह का पलटवार- यदि गठबंधन नहीं हुआ तो पूर्व सहयोगियों को देंगे करारी शिकस्त

BJP President Amit Shah on Alliance भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को महाराष्ट्र के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने परोक्ष रूप से एनडीए में सहयोगी शिवसेना को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि चुनाव में हमारे साथ गठबंधन नहीं करने वाले सहयोगी दलों को करारी शिकस्त देंगे.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह(फोटो-रायटर्स) बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह(फोटो-रायटर्स)
राहुल झारिया
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:33 AM IST

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को महाराष्ट्र के लातूर में शिवसेना का सीधे तौर पर नाम न लेते हुए चेतावनी दी कि अगर गठबंधन होता है तो पार्टी अपने सहयोगी दलों की जीत सुनिश्चित करेगी और अगर ऐसा नहीं होता है तो पार्टी आगामी लोकसभा चुनावों में अपने पूर्व सहयोगियों को करारी शिकस्त देगी.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा बीजेपी कार्यकर्ताओं को राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से 40 पर जीत हासिल करने का लक्ष्य दिए जाने के फौरन बाद अमित शाह ने यह टिप्पणी की. शाह और फडणवीस ने रविवार को कई जिलों के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

Advertisement

इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को गठबंधन की संभावना के भ्रम से दूर रहना चाहिए. अगर सहयोगी दल हमारे साथ आते हैं तो हम उनकी जीत सुनिश्चित करेंगे, वरना हम उन्हें पटक देंगे. पार्टी कार्यकर्ताओं को हर बूथ पर तैयारी करना चाहिए.

'ईवीएम से गठबंधन करेगी बीजेपी'

अमित शाह के इस बयान पर शिवसेना ने भी पलटवार किया है. शिवसेना का कहना है कि अमित शाह का बयान बताता है कि बीजेपी अब उन लोगों के साथ गठबंधन नहीं करना चाहती है जो हिंदुत्व में विश्वास रखते हैं. शिवसेना की ओर से कहा गया कि बीजेपी इस बार ईवीएम से गठबंधन करेगी.

उन्होंने इन चुनावों की तुलना पानीपत की तीसरी लड़ाई से की. गौरतलब है कि पानीपत की तीसरी लड़ाई में मराठा सेना को अफगान शासक अहमद शाह अब्दाली की सेना ने हराया था. बीजेपी प्रमुख ने कहा कि उस लड़ाई के बाद देश 200 साल तक गुलाम रहा था. साथ ही उन्होंने कहा, ‘अगर हम यह चुनाव जीतते हैं तो हमारी विचारधारा अगले 50 साल तक शासन करेगी.’ शाह ने फडणवीस के विचारों से सहमति जताते हुए कहा, ‘हमें (महाराष्ट्र में) 48 में कम-से-कम 40 सीटों पर जीत का लक्ष्य रखना चाहिए.’

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement