Advertisement

ट्रंप का यूं है भारत कनेक्शन, अपने नाम से बनाई बिल्डिंग, रितिक-रणबीर ने खरीदा फ्लैट

'इंडिया टुडे' से बातचीत में पंचशील ग्रुप के चेयरमैन अतुल चोर्डिया ने बताया कि बॉलीवुड स्टार रितिक रोशन, रणबीर कपूर और ऋषि कपूर ने इसमें फ्लैट लिए हैं.

ट्रंप ट्रंप
पंकज खेळकर
  • पुणे,
  • 09 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST

अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत से गहरा नाता है. महाराष्ट्र के पुणे में उनका रियल एस्टेट प्रोजेक्ट 'ट्रंप टावर्स' कल्याणी नगर में हैं, जिसे पंचशील समूह ने बनाया है. इसके मालिक अतुल चोर्डिया इस प्रोजेक्ट में ट्रंप के बिजनेस पार्टनर हैं.

ट्रंप टावर्स का निर्माण साढ़े चार एकड़ भूखंड पर किया गया है. ये दो जुड़ी हुई इमारत हैं. प्रत्येक इमारत में 23 फ्लैट हैं और प्रत्येक फ्लैट 6000 वर्ग फुट का है, जिसकी लागत 15 करोड़ रुपये है. इस पूरी बिल्डिंग पर काला कांच लगा हुआ है, जो कि अमेरिका से आया है.

Advertisement

'इंडिया टुडे' से बातचीत में पंचशील ग्रुप के चेयरमैन अतुल चोर्डिया ने बताया कि बॉलीवुड स्टार रितिक रोशन, रणबीर कपूर और ऋषि कपूर ने इसमें फ्लैट लिए हैं. कुछ विदेशी व्यापारियों ने 4 से 5 लाख रुपये प्रतिमाह पर किराए पर फ्लैट ले रखे हैं. हालांकि भारत में निर्माण और रियस एस्टेट के कारोबार की गति अभी धीमी है, लेकिन अतुल का मानना है कि उनके पार्टनर का अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के साथ सुधार हो सकता है.

अतुल ने कहा कि ट्रंप के चुनाव जीतने से बहुत खुश हैं. उन्होंने बताया कि जब ट्रंप पुणे में थे तो निर्माण संबंधी हर चीज की जानकारी रखते थे. ट्रंप ने संगमरमर के काम की और संगमरमर फिटिंग की सराहना की. वह व्यक्तिगत रूप से निर्माण की गुणवत्ता देखने के लिए इमारत में घूमते थे. वह इस परियोजना पर काम कर रहे सभी लोगों से बातचीत करते थे. चाहे वो मजदूर हो, आर्टिकेट हो या मैनेजर. ट्रंप ने ही जोर दिया था कि बिल्डिंग काली होनी चाहिए.

Advertisement

अतुल ने बताया कि ट्रंप बहुत ही मेहनती व्यक्ति हैं. मैंने उन्हें रात 8 बजे तक कार्यालय में काम करते देखा है. वह निर्माण के हर पहलु को देखते हैं. अतुल ने बताया कि ट्रंप भारत और यहां की अर्थव्यवस्था को पसंद करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement