Advertisement

मुंबई के पास भिवंडी में तीन मंजिला इमारत गिरी, 2 की मौत, 7 लोग अब भी मलबे में फंसे हुए

हथकरघा उद्योग के लिए मशहूर शहर भिवंडी में रविवार को तीन मंजिला एक इमारत ध्वस्त हो गई. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 अब भी मले में फंसे हुए हैं. बचाव कर्मियों ने मलबे से चार व्यक्तियों को बाहर निकाला.

इमारत को खाली करने का नोटिस पहले ही दिया जा चुका था इमारत को खाली करने का नोटिस पहले ही दिया जा चुका था
रोहित गुप्ता
  • भ‍िवंडी ,
  • 07 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST

हथकरघा उद्योग के लिए मशहूर शहर भिवंडी में रविवार को तीन मंजिला एक इमारत ध्वस्त हो गई. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 अब भी मले में फंसे हुए हैं. बचाव कर्मियों ने मलबे से चार व्यक्तियों को बाहर निकाला. अधिकारियों ने बताया कि कुछ और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. एक सप्ताह में शहर में इमारत ध्वस्त होने की यह दूसरी घटना है.

Advertisement

ठाणे नगर निगम में क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि यह इमारत कल्याण रोड के हनुमान टेकड़ी इलाके में थी और सुबह करीब आठ बजे ध्वस्त हो गई. आशंका है कि सात या आठ व्यक्ति मलबे में फंसे हैं.

कदम ने बताया कि ठाणे और कल्याण से आपदा नियंत्रण दल सूचना मिलते ही मौके के लिए रवाना हो गए. स्थानीय दमकल कर्मी भी वहां बचाव कार्यों में लगे हैं. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) का एक दल भी बुलाया गया है. कदम के अनुसार, बचाव एवं राहत अभियान जारी है. अभी यह नहीं पता चल पाया है कि इमारत में कितने परिवार रहते थे.

जारी हो चुका था इमारत खाली करने का नोटिस
भिवंडी की तहसीलदार वैशाली लंबाते के अनुसार, दमकल कर्मियों ने मलबे से चार लोगों को बाहर निकाला है. उन्होंने बताया कि यह इमारत खतरनाक इमारत श्रेणी में आती थी और बहुत पुरानी हो चुकी थी. अधिकारी ने बताया कि स्थानीय निकाय ने इमारत में रह रहे लोगों को इसे खाली करने के लिए नोटिस भी जारी किए थे.

Advertisement

31 जुलाई को भी ढही थी एक इमारत
ठाणे पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस दल भी मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य कर रहे हैं. 31 जुलाई को शहर में भारी बारिश के बीच दो मंजिला एक रिहायशी इमारत ध्वस्त हो गई थी जिससे चार बच्चों और तीन महिलाओं सहित नौ लोगों की जान चली गई और दस अन्य घायल हो गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement