Advertisement

BMC चुनाव: BJP ने कहा शिवसेना की 60 सीटों की पेशकश अपमानजनक

आपको बता दें कि 2012 के बीएमसी चुनाव में शिवसेना ने 158 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 75 सीटें जीती थीं, वहीं भाजपा ने 69 सीटों पर चुनाव लड़ने के बाद 32 पर जीत हासिल की थी.

उद्धव ठाकरे उद्धव ठाकरे
BHASHA
  • मुंबई,
  • 23 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST

शिवसेना द्वारा बीएमसी की 227 सीटों में से 114 सीटों पर चुनाव लड़ने की भाजपा की मांग के उलट उसे केवल 60 सीट देने की पेशकश करने के बाद पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज गठजोड़ की संभावना को लेकर अपने पत्ते खोलने से इनकार कर दिया. हालांकि शिवसेना की ताजा पेशकश से भाजपा में नाराजगी है और उसके चुनाव प्रबंधक इसे पार्टी का ‘अपमान’ बता रहे हैं.

Advertisement

जहां ठाकरे ने कहा कि अंतिम फैसला मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ होने वाली उनकी बातचीत के बाद लिया जाएगा, वहीं शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय निरूपम ने कहा, "निकाय चुनाव के लिए भाजपा को 60 सीटों की पेशकश पर्याप्त है."

आपको बता दें कि 2012 के बीएमसी चुनाव में शिवसेना ने 158 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 75 सीटें जीती थीं, वहीं भाजपा ने 69 सीटों पर चुनाव लड़ने के बाद 32 पर जीत हासिल की थी.

पहले दे रही थी 85 सीट
आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही शिवसेना, बीजेपी को 80 से 85 सीटें देने को तैयार थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement