Advertisement

महाराष्ट्र में उड़ा संविधान का मजाक, शिवसेना-NCP-कांग्रेस दिखाएं ताकत: दिग्विजय

महाराष्ट्र सरकार गठन पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने निशाना साधा है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र में संविधान का मजाक उड़ाया गया है. शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस को अपनी ताकत जमीन पर दिखाकर सड़कों पर उतरना चाहिए.

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो) कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

  • महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम को बताया संविधान का मजाक
  • शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस अपनी ताकत जमीन पर दिखाएं

महाराष्ट्र सरकार गठन पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने निशाना साधा है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र में संविधान का मजाक उड़ाया गया है. शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस को अपनी ताकत जमीन पर दिखाकर सड़कों पर उतरना चाहिए.

दिग्विजय सिंह ने कहा, देखते हैं मुंबई और महाराष्ट्र की जनता किसके साथ है. तीनों पार्टियों के लिए यह अस्तित्व का सवाल है. विशेष कर उद्धव और ठाकरे परिवार के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है. उन्होंने कहा, उद्धव ठाकरे से अपील है कि शिवसेना सड़कों पर उतरे, कांग्रेस उनका पूरा साथ देगी. एनसीपी का कोई विधायक बीजेपी के साथ नहीं है, सिर्फ अजित पवार उनके साथ गए हैं.

Advertisement

वहीं शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने शनिवार को कहा कि एनसीपी नेता अजित पवार ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए भाजपा से हाथ मिला कर शिवसेना की पीठ में छुरा घोंपा है. उन्होंने पत्रकारों से यह भी कहा कि राज्य अजित पवार को उनके इस कृत्य के लिए कभी माफ नहीं करेगा.

संजय राउत ने कहा, ‘अजित पवार ने शिवसेना की पीठ में छुरा घोंपा है. सरकार बनाने के लिए भाजपा से हाथ मिलाना विश्वासघात है. अजित पवार के फैसले में एनसीपी प्रमुख शरद पवार की मंजूरी नहीं है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement