Advertisement

शिवाजी महाराज की PM मोदी से तुलना, BJP पर भड़की शिवसेना

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता जयभगवान गोयल की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर लिखी किताब पर विवाद पैदा हो गया है. आज के शिवाजी नरेंद्र मोदी- शीर्षक से प्रकाशित जयभगवान गोयल की किताब पर शिवसेना ने आपत्ति जताई है.

शिवसेना सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर साधा निशाना (फाइल फोटो-PTI) शिवसेना सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर साधा निशाना (फाइल फोटो-PTI)
मुस्तफा शेख
  • मुंबई,
  • 13 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST

  • बीजेपी नेता शिवाजी महाराज की पीएम मोदी से तुलना
  • शिवसेना बोली- ये महाराष्ट्र व मराठी लोगों का अपमान

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता जयभगवान गोयल की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर लिखी किताब पर विवाद पैदा हो गया है. 'आज के शिवाजी नरेंद्र मोदी' शीर्षक से प्रकाशित जयभगवान गोयल की किताब पर शिवसेना ने आपत्ति जताई है.

शिवसेना के सांसद संजय राउत ने मराठी में ट्वीट कर कहा कि इस किताब से महाराष्ट्र में मराठी लोगों का अपमान हुआ है. उन्होंने लिखा, 'इस पुस्तक का विमोचन दिल्ली में बीजेपी कार्यालय में हुआ, इस पुस्तक के लेखक जयभगवान गोयल हैं, ये कौन हैं? यह भगवान गोयल वही शख्स हैं जिन्होंने दिल्ली में महाराष्ट्र सदन में हमला किया था और महाराष्ट्र के शिवाजी महाराज के साथ मराठी लोगों का अपमान किया था. बहुत अच्छा बीजेपी.'

Advertisement
बता दें कि बीजेपी नेता जयभगवान गोयल की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर लिखी किताब 'आज के शिवाजी नरेंद्र मोदी' का दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में रविवार को विमोचन किया गया था. इसके बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने आपत्ति जताई है.

ये भी पढ़ें: शिवाजी महाराज के सवाल पर बवाल, सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा #BoycottKBC

वहीं एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे ने भी जयभगवान गोयल पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर रहा कि कोई भी व्यक्ति शिवाजी महाराज की महानता की बराबरी नहीं कर सकता है.

ये भी पढ़ें CAA के समर्थन में संभाजी भिडे की रैली, बोले- देश के लिए घातक है गांधीवाद का रोग

बता दें कि कुछ दिन पहले शिवाजी महाराज से जुड़े एक सवाल पूछने पर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन भी निशाने पर आ गए थे. अमिताभ बच्चन के क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति में पूछे गए एक सवाल की वजह से लोग शो को बायकॉट करने की मांग करने लगे थे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement