Advertisement

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात

गुजरात के बाद अब महाराष्ट्र के गढ़चिरौली इलाके में लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गये हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
पंकज खेळकर
  • पुणे,
  • 20 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST

गुजरात के बाद अब महाराष्ट्र के गढ़चिरौली इलाके में लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गये हैं.

गढ़चिरौली ज़िले में भारी बारिश के कारण चमोर्शी और भमरागढ़ तहसीलों में सैलाब की स्थिति बनी हुई है. तेज़ बारिश के कारण कई नदियों में बाढ़ आया हुआ है. परलकोटा नदी के सैलाब का पानी भमरागढ़ और चमोर्शी शहरों में घुस गया है. पुलिस प्रशासन की ओर से नागरिकों को उनके माल-असबाब के साथ सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने, पानी में फंसे लोगों की जान बचाकर उन्हें सुरक्षित स्थान पहुंचाने का काम किया जा रहा है.

Advertisement

 चमोर्शी तहसील के घोट इलाके के एक खेत में सैलाब के कारण 6 लोग फंस गए थे, जिनमें 4 पुरुष, 2 महिलाएं थी और साथ ही एक बैल भी फंस गया था. फंसे हुए लोगों को सैलाब से बाहर आने का कोई रास्ता नहीं था. पुलिस अपने आपातकालीन नावों में घटनास्थल पर पहुंची और फंसे हुए लोगों की जान बचाई. सुरक्षा की दृष्टि से जिन नदियों से ज़्यादा खतरा है, वहां पुलिस का बंदोबस्त किया गया है.

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते गुजरात में तेज बारिश की वजह से मोरबी, राजकोट, सुरेंद्र नगर, बनासकांठा सहित 20 तहसीलों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. इस बाढ़ की वजह से जहां अब तक तीन लोगों की जान चली गई, वहीं एनडीआरएफ की टीम ने 6 लोगों को बचाया है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement