Advertisement

जलगांव में समर्थकों के बीच गरजे एकनाथ खडसे, कहा- मुंह खोला तो हिल जाएगा देश

खडसे ने कहा कि 'यदि विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन नहीं टूटा होता तो महाराष्ट्र में शिवसेना का मुख्यमंत्री होता. मैंने गठबंधन को तोड़ने में अहम भूमिका निभाई जिसके कारण आज मुख्यमंत्री बीजेपी का है.

महाराष्ट्र के पूर्व राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे महाराष्ट्र के पूर्व राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे
सना जैदी/साहिल जोशी
  • जलगांव,
  • 01 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

कई आरोपों के चलते राजस्व मंत्री पद छोड़ने के लिए मजबूर होने के करीब एक महीने बाद महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे जलगांव में जमकर गरजे. खडसे ने कहा कि यदि उन्होंने मुंह खोला तो देश हिल जाएगा. खडसे ने जलगांव में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए यह बात कही.

खडसे ने कहा कि 'भले ही मैंने अपने खिलाफ आरोपों के चलते इस्तीफा दे दिया है, यदि मैंने अपना मुंह खोला तो पूरा देश हिल जाएगा.' खडसे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना से नाता तोड़ने का जो कदम उठाया है, उसके चलते बीजेपी राज्य में भगवा गठबंधन का नेतृत्व कर रही है.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'यदि विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन नहीं टूटा होता तो महाराष्ट्र में शिवसेना का मुख्यमंत्री होता. मैंने गठबंधन को तोड़ने में अहम भूमिका निभाई जिसके कारण आज मुख्यमंत्री बीजेपी का है.' खडसे राज्य मंत्रिमंडल में राजस्व सहित कई महत्वपूर्ण विभाग संभाल रहे थे. खडसे पर कई आरोप लगे थे. जमीन घोटाले के आरोप में खड़से को मंत्री पद छोड़ना पड़ा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement