Advertisement

Lata Mangeshkar को ट्रिब्यूट देने के लिए मुंबई के कलीना कैंपस में बनेगी संगीत अकादमी

भारत रत्न और दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर को ट्रिब्यूट देने के लिए मुंबई के कलीना कैंपस में संगीत अकादमी बनाने की बात कही गई है. राज्य सरकार ने अपनी कैबिनेट बैठक में ये बड़ा फैसला लिया है. 1200 करोड़ की लागत से इसे तैयार किया जाएगा.

भारत रत्न लता मंगेशकर को दिया जाएगा ट्रिब्यूट भारत रत्न लता मंगेशकर को दिया जाएगा ट्रिब्यूट
कमलेश सुतार
  • मुंबई,
  • 09 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:59 PM IST
  • 6 फरवरी को इस दुनिया को अलविदा कह गई थीं सिंगर
  • उनके सम्मान में बनेगी अकैडमी, 1200 करोड़ खर्चा

स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेश्कर के निधन के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने अपनी कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार ने तय किया है कि मुंबई यूनिवर्सिटी के कलीना कैंपस में लता मंगेशकर के नाम पर एक म्यूजिक अकादमी की स्थापना की जाएगी जिसके लिए सरकार 1200 करोड़ खर्च करेगी.

अब जानकारी के लिए बता दें कि ठाकरे सरकार ने ये फैसला तब लिया है जब बीजेपी मांग कर रही थी कि शिवाजी पार्क में लता मंगेशकर का एक स्मारक तैयार किया जाए. बीजेपी नेता राम कदम ने सीएम उद्धव ठाकरे को एक पत्र भी लिखा था. अब उस मांग के बीच राज्य सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है. बताया जा रहा है कि 1200 करोड़ खर्च कर ढाई एकड़ में लता मंगेशकर का अंतराष्ट्रीय म्यूजियम और संगीत विद्यालय तैयार किया जाएगा.

Advertisement

लंता मंगेशकर की बात करें तो 6 फरवरी को उनका निधन हुआ था.वे लंबे समय से बीमार चल रही थीं और मुंबई के ही ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका इलाज जारी था. लेकिन निधन से एक दिन पहले ही रात में उनकी तबीयत फिर बिगड़ी थी और उन्हें वैंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया था. 6 फरवरी को भारत की दिग्गज सिंगर ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. मुंबई के शिवाजी पार्क में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया था और उनके भाई के बेटे हृदयनाथ मंगेशकर ने चिता को मुखाग्नि दी थी.

उस मौके पर नेताओं से लेकर बड़े अभिनेताओं तक, हर कोई मौजूद था. सभी ने स्वर कोकिला को अपनी श्रंद्धाजलि दी थी और नम आंखों से उन्हें विदा किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement