Advertisement

'इंदु सरकार' के कलाकारों को दी जा रही है धमकी: भंडारकर

मधुर भंडारकर पुणे में अपनी फिल्म 'इंदु सरकार' के प्रमोशन में हुए विरोध के बाद नागपुर में प्रमोशन के लिए आये थे. लेकिन यहां भी कांग्रेस के विरोध के आगे उनकी फिल्म का प्रमोशन नहीं हो पाया. एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते समय मधुर भंडारकर ने फिल्म को 70 प्रतिशत काल्पनिक बताया.

मधुर भंडारकर मधुर भंडारकर
पंकज खेळकर /सुरभि गुप्ता
  • पुणे,
  • 17 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 6:25 AM IST

कांग्रेस द्वारा 'इंदु सरकार' फिल्म के हो रहे विरोध के जवाब में मधुर भंडारकर ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए मीडिया से कहा कि कांग्रेस छिछोरेपन पर उतर आई है. स्याही फेंकना, फिल्म का विरोध करना ये सब पब्लिसिटी स्टंट है. भंडारकर ने आरोप लगाया कि उन्हें और कलाकारों को धमकियां दी जा रही हैं. पुणे के बाद नागपुर में भी कांग्रेस ने 'इंदु सरकार' का भारी विरोध किया और भंडारकर को प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द करना पड़ा.

Advertisement

मधुर भंडारकर पुणे में अपनी फिल्म 'इंदु सरकार' के प्रमोशन में हुए विरोध के बाद नागपुर में प्रमोशन के लिए आये थे. लेकिन यहां भी कांग्रेस के विरोध के आगे उनकी फिल्म का प्रमोशन नहीं हो पाया. एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते समय मधुर भंडारकर ने फिल्म को 70 प्रतिशत काल्पनिक बताया. भंडारकर ने कहा, 'कांग्रेस द्वारा हो रहा विरोध प्रदर्शन मेरे अभिव्यक्ति की आजादी पर फांसी जैसा है.'

मधुर भंडारकर ने बताया, 'देखा जाए तो इस फिल्म के विषय पर अभी तक बहुत कुछ लिखा गया है, डॉक्युमेंट्री भी लिखी गई, जब फिल्म बनी तो उसका विरोध क्यों? मीडिया के सामने नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि सिर्फ 3 मिनट का ट्रेलर देखने के बाद ही उसका विरोध करना गलत है. मुझे और मेरे फिल्म के कलाकारों को धमकियां दी जा रही हैं.'

Advertisement

वहीं फिल्म के विरोध से नाराज भंडारकर ने एक वीडियो ट्वीट कर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से पूछा, 'मुझे पुणे के बाद नागपुर का प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रद्द करना पड़ा. क्या आप इस गुंडागर्दी को मंजूरी देते हैं? क्या मुझे मेरी अभिव्यक्ति की आजादी मिल सकती है?'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement