Advertisement

वृद्धाश्रम में रहने की बजाए 80 साल के बुजुर्ग ने फिर से रचाई शादी

बुढ़ापे में अकेले रहने की जगह 80 साल के रिटायर पोस्टमास्टर ने शादी करने का मन बनाया और इसके लिए पहले अपने परिजनों की राय ली. परिजनों की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद इस बुजुर्ग ने कार्ड छपवाया और फिर से शादी के बंधन में बंध गए.

अहमदनगर में 2 बुजुर्गों ने रचाई शादी अहमदनगर में 2 बुजुर्गों ने रचाई शादी
पंकज खेळकर
  • अहमदनगर ,
  • 03 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST

  • शादी से पहले परिजनों से किया सलाह-मशविरा
  • शादी में शामिल हुईं दुल्हन की दोनों बेटियां
  • अनोखी शादी के लिए दूल्हे ने छपवाया कार्ड

80 साल के एक बुजुर्ग ने अपनी शेष जिंदगी एकाकी जीवन के रूप में गुजारने की जगह परिवार के साथ रहने का फैसला लिया और

बड़ा फैसला लेते हुए शादी के बंधन का फैसला लिया. खास बात यह रही कि दुल्हन की दोनों बेटियां भी इस शादी में शामिल हुईं.

Advertisement

महाराष्ट्र के अहमदनगर के छोटे से गांव अकोले के लोगों ने एक ऐसी ही अनोखी और दिलचस्प शादी का गवाह बने जहां 80 साल के दूल्हे ने 68 साल की दुल्हन के साथ एक नया दांपत्य जीवन शुरू किया.

80 साल के बुजुर्ग निवृत्ति रूपवते ने अपनी इस अनोखी शादी के लिए बाकयदा शादी का कार्ड भी छपवाया.

शादी के लिए छपाया कार्ड

निवृत्ति रूपवते ने 68 वर्षीय सुमनबाई पवार के साथ शादी करने के लिए छपवाए अपने कार्ड में लिखा, 'हम ज्येष्ठ नागरिक, हमारे जीवन में एक-दूसरे को आधार देने, एक दूसरे ख्वाब और इच्छाएं पूरी करने के लिए रिश्तेदारों की रजामंदी से हम शादी कर रहे हैं. भगवान बुद्ध और डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर के आशीर्वाद लेकर हम नए जीवन की शुरुआत कर रहे हैं.' महाराष्ट्र्र के अहमदनगर के अकोले गांव में यह अनूठी शादी रचाई गई.

हालांकि यह दिलचस्प शादी पिछले महीने 16 फरवरी को हुई. दो बुजुर्गों की ऐतिहासिक शादी बुद्ध विहार में संपन्न हुआ.

Advertisement

निवृत्ति रूपवते पोस्ट मास्टर रहे हैं और रिटायर के बाद की एकाकी जिंदगी जीने को मजबूर थे, क्योंकि उनका एकलौता बेटा पिछले 10 सालों से लापता है. वहीं दुल्हन बनी सुमनबाई की 2 बेटियां हैं.

शादी से पहले सलाह

उम्र के आखिरी पड़ाव में दोनों बुजुर्गों ने अकेले होने के कारण करीबी लोगों से सलाह-मशविरा करने के बाद शादी के बंधन में फिर से बंधने का फैसला लिया.

इसे भी पढ़ें--- महाराष्ट्रः गैंगरेप पीड़िता और पति को निर्वस्त्र कर मारपीट, पुलिस भी आरोपी

इस अनोखी शादी में बुजुर्ग दुल्हन की दोनों बेटियों के अलावा बड़ी मात्रा में रिश्तेदार भी शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें--- केरल: यौन शोषण के दोषी पादरी को पोप फ्रांसिस ने किया चर्च से बर्खास्त

उम्र के अंतिम दौर में किसी वृद्धाश्रम में जीवन गुजारने से बेहतर दुबारा शादी करना काफी बेहतर है. दो बुजुर्गों की इस अनोखी शादी में बड़े पैमाने पर बाराती शामिल हुए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement