Advertisement

अमित शाह-उद्धव ठाकरे में फोन पर बात, दिवाली बाद हो सकती है मुलाकात

शुक्रवार को अमित शाह ने उद्धव को फोन किया, इस दौरान उन्होंने दिवाली और चुनाव में अच्छे प्रदर्शन पर शुभकामनाएं दीं. महाराष्ट्र के चुनाव नतीजे में बीजेपी-शिवसेना की जोड़ी को 161 सीटें मिली हैं.

अमित शाह ने उद्धव से फोन पर की बात अमित शाह ने उद्धव से फोन पर की बात
साहिल जोशी
  • मुंबई,
  • 25 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

  • अमित शाह-उद्धव ठाकरे में फोन पर बातचीत
  • अमित शाह ने उद्धव को दी दिवाली की बधाई
  • दिवाली के बाद मुलाकात कर सकते हैं नेता

केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र में चुनावी जीत पर बधाई दी है. शुक्रवार को अमित शाह ने उद्धव को फोन किया, इस दौरान उन्होंने दिवाली और चुनाव में अच्छे प्रदर्शन पर शुभकामनाएं दीं. महाराष्ट्र के चुनाव नतीजे में बीजेपी-शिवसेना की जोड़ी को 161 सीटें मिली हैं.

Advertisement

अमित शाह और उद्धव ठाकरे ने एक-दूसरे को फोनपर बधाई दी. दोनों नेता दिवाली के बाद मुलाकात कर सकते हैं. एक तरफ दोनों नेताओं में बात हुई है, तो वहीं दूसरी ओर बयानबाजी में तल्खी भी दिख रही है. शिवसेना गुरुवार को आए नतीजों के बाद से ही आक्रामक रुख अपनाए हुए है. पहले उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अभी भी बड़ा सवाल है कि मुख्यमंत्री कौन होगा? साथ ही उन्होंने कहा था कि हम बीजेपी के साथ 50-50 फॉर्मूले पर आगे ही बढ़ेंगे.

दरअसल, भाजपा और शिवसेना की इस बार सीटें पिछली बार से कम आई हैं. भाजपा इस बार 105 और शिवसेना इस बार 56 सीट पर अटक गई है. हालांकि, दोनों मिलाकर 161 के आंकड़े पर है. बीजेपी इसबार कमजोर है यही कारण है कि शिवसेना उसपर दबाव बनाने में जुटी हुई है.

Advertisement

शिवसेना की ओर से लगातार मुख्यमंत्री पद की मांग रखी जा रही है. आदित्य ठाकरे वर्ली से चुनाव जीतकर आए हैं, उनके समर्थन में मुंबई में पोस्टर भी लगाए गए हैं. चुनाव प्रचार में भी शिवसेना ने आदित्य ठाकरे को सीएम बनाने के लिए ही वोट मांगे थे. शुक्रवार को शिवसेना ने सामना में लेख के जरिए भी भाजपा पर निशाना साधा.

क्या है BJP-शिवसेना का 50-50 फॉर्मूला?

शिवसेना की ओर से लगातार 50-50 फॉर्मूले की बात कही जा रही है, लेकिन कोई इस फॉर्मूले पर खुलकर नहीं बोल रहा है. गुरुवार को जब देवेंद्र फडणवीस से इसपर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि शिवसेना के साथ जो तय हुआ था, उसी आधार पर आगे बढ़ा जाएगा. साथ ही देवेंद्र फडणवीस ने ये भी कहा था कि पहले और अब की परिस्थिति में कुछ नहीं बदला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement