Advertisement

महाराष्ट्र की खस्ताहाल सड़कों के खिलाफ सांसद सुप्रिया सुले का सेल्फी अभियान

राष्ट्रवादी कांग्रेस की सांसद सुले ने इस दौरान कई सेल्फी लीं और इनको #Selfiewithpotholes से ट्विटर में पोस्ट कर दिया. सुप्रिया के समर्थकों का कहना है कि सांसद सुप्रिया ने पब्लिसिटी के लिए नहीं, बल्कि समस्या को सामने लाने के लिए ये सेल्फी ली हैं.

सांसद सुप्रिया सुले सांसद सुप्रिया सुले
पंकज खेळकर
  • पुणे,
  • 01 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:17 PM IST

महाराष्ट्र के बारामती निर्वाचन क्षेत्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले ने बुधवार को अनूठे तरीके से महाराष्ट्र राज्य के सड़कों की खस्ता हालत लोगों के सामने लाने का प्रयास किया है. पुणे से बारामती की ओर जाते समय अचानक सुप्रिया सुले ने अपनी गाड़ी को कात्रज-उंद्री रोड पर रुकवाया और सड़क पर जाकर एक बड़े से गड्ढे के किनारे बैठ गईं.

Advertisement

इसके बाद सुप्रिया सुले ने मोबाइल को सेल्फी स्टिक से जोड़ा और गड्ढों के साथ सेल्फी लेना शुरू कर दिया. राष्ट्रवादी कांग्रेस की सांसद सुले ने इस दौरान कई सेल्फी लीं और इनको #Selfiewithpotholes से ट्विटर में पोस्ट कर दिया. सुप्रिया के समर्थकों का कहना है कि सांसद सुप्रिया ने पब्लिसिटी के लिए नहीं, बल्कि समस्या को सामने लाने के लिए ये सेल्फी ली हैं.

इसकी वजह यह है कि इस दौरान सुप्रिया ने न तो मीडिया को बुलाया और न ही उनके साथ कोई कैमरा था. सांसद ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की गई इन सेल्फी को राज्य के राजस्व एवं PWD मंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल को @ChDadaPatil पर टैग भी किया है. जब मामले को लेकर सुप्रिया सुले से फोन पर बातचीत की गई, तो उन्होंने कहा कि उनका मकसद बदतर सड़कों से आम जनता को होने वाली समस्या को सबके सामने लाना है.

Advertisement

सूबे में इन गड्ढो की वजह से सड़क दुर्घटनाएं बढ़ी हैं. इसमें लोगों की जान जा रही है. सुप्रिया सुले ने बताया कि कुछ दिन पहले औरंगाबाद जिले में एक गर्भवती महिला और उसके  बच्चे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी और मौजूदा राज्य सरकार शहरीकरण के लिए सड़क व हाईवे के रखरखाव की बात करती है, तो अच्छा लगता है. हालांकि जब हकीकत देखी जाती है, तो पता चलता है कि सरकार सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करती है.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद ने कहा कि सूबे में सड़क के गड्ढे गंभीर समस्या हैं. लिहाजा यह विषय सरकार और जनता के ध्यान में रहना चाहिए. आजतक से विशेष बातचीत में सुले ने बताया कि कुछ दिन पहले राज्य के राजस्व एवं PWD मंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल ने महाराष्ट्र की जनता को आश्वासित दिया था कि 15 नवंबर के पहले राज्य की सड़कों पर एक भी गड्ढा दिखाई नहीं देगा.

इन सेल्फी के पीछे ये हैं मकसद

सांसद सुप्रिया सुले के मुताबिक #Selfiewithpotholes सेल्फी के पीछे तीन मकसद हैं. पहला सतर्क विपक्ष के नेता की भूमिका निभाना, जो सरकार से विकास काम करवाने में कुशल है. दूसरा सत्ताधारी पक्ष के मंत्री को उनके वादे की याद दिलाना और तीसरा राज्य में सड़कों पर कहां और कितने गड्ढे है, इसको लेकर लोगों को जागरुक करना.

Advertisement

उन्होंने बताया कि अब लोग अपने इलाकों की सड़कों के गड्ढों के साथ सेल्फी क्लिक करके ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं. वहीं, राज्य के राजस्व एवं PWD मंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल से आजतक ने संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनके व्यस्त कार्यक्रम की वजह से बात नहीं हो पाई. हालांकि कोल्हापुर के उनके निजी सहायक राहुल ने बताया कि मंत्री से संपर्क होते ही बात करवाने की कोशिश की जाएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement