Advertisement

होटल में मौजूद NCP विधायक को मीटिंग में लेकर पहुंचे शिवसेना के एकनाथ शिंदे

विधायक संजय बंसोड़ होटल में थे. शिवसेना नेताओं को इसकी भनक लग गई. शिवसेना के नेता होटल पहुंच गए और बंसोड़ को अपने साथ लेकर शरद पवार ने जहां विधायकों की मीटिंग बुलाई थी, वहां पहुंच गए.

शिवसेना विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे (फाइल फोटोः PTI) शिवसेना विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे (फाइल फोटोः PTI)
अशोक सिंघल
  • मुंबई,
  • 23 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:24 PM IST

  • संजय को लेकर मीटिंग में पहुंचे एकनाथ शिंदे
  • पवार ने वाईबी सेंटर में की विधायकों की बैठक
महाराष्ट्र में सियासत जोरों पर है. भारतीय जनता पार्टी के देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार की सुबह मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद सूबे की सियासत में भूचाल आ गया.

बैठकों का दौर शुरू हो गया. एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने इसे अजित पवार का निजी फैसला बता वाईबी चव्हाण सेंटर में अपने विधायकों की बैठक बुला ली. एनसीपी के कई विधायक पवार की मीटिंग में पहुंचे. बैठक के दौरान शिवसेना के नेता एक एनसीपी विधायक को होटल से साथ लेकर पहुंच गए.

Advertisement

जानकारी के अनुसार विधायक संजय बंसोड़ होटल में थे. शिवसेना नेताओं को इसकी भनक लग गई. शिवसेना के नेता होटल पहुंच गए और बंसोड़ को अपने साथ लेकर शरद पवार ने जहां विधायकों की मीटिंग बुलाई थी, वहां पहुंच गए.

शिवसेना विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे बंसोड़ को साथ लेकर पवार की मीटिंग में पहुंचे. इस दौरान उनके साथ एनसीपी के नेता शशिकांत शिंदे भी थे. एनसीपी की ओर से बैठक में 42 विधायकों के मौजूद होने का दावा किया गया.

मीटिंग में पहुंचे धनंजय मुंडे भी

शरद पवार की ओर से बुलाई गई बैठक में धनंजय मुंडे भी पहुंचे. गोपीनाथ मुंडे के भतीजे और अपनी बहन पंकजा मुंडे को हराकर विधायक निर्वाचित हुए धनंजय मुंडे सुबह अजित पवार के साथ थे. चर्चा यह भी है कि अजित पवार ने सारी मीटिंग्स उनके घर पर ही की.

Advertisement

क्या है पूरा घटनाक्रम

शुक्रवार की रात एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना के नेताओं की मीटिंग हुई, जिसमें मुख्यमंत्री पद उद्धव ठाकरे के नाम पर सहमति बन भी गई. शनिवार को सरकार गठन के लिए तीनों दलों में बैठकें शुरू होतीं, इससे पहले ही सुबह-सुबह देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली और शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement