Advertisement

मराठा आरक्षण की मांग को लेकर एक और युवक ने की खुदकुशी

मराठा आरक्षण की मांग को लेकर एक और युवक ने खुदकुशी कर ली है. मृतक युवक की पहचान अभिजीत देशमुख के रूप में हुई है. उसने सुसाइड नोट में आत्महत्या की वजह आरक्षण और बैंक के कर्ज को बताया है. दूसरी ओर प्रदर्शनकारियों ने 100 से ज्यादा वाहनों में आग लगा दी और हिंसा की. वहीं, पुलिस ने हिंसा फैलाने के आरोप में 2500 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

मराठा आरक्षण की मांग को लेकर विरोध करते लोग मराठा आरक्षण की मांग को लेकर विरोध करते लोग
राम कृष्ण
  • मुंबई,
  • 31 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

मराठा आरक्षण की मांग को लेकर एक और युवक ने खुदकुशी कर ली है. मृतक युवक की पहचान अभिजीत देशमुख के रूप में हुई है, जो केज विडा गांव का रहने वाला था. उसने पेड़ में लटकर आत्महत्या की और सुसाइड नोट में आत्महत्या की वजह आरक्षण को बताया है. अभिजीत देशमुख ने सुसाइड नोट में बैंक का कर्ज होने की भी बात कही है.

Advertisement

इससे पहले औरंगाबाद के गंगापुर में एक युवक ने मराठा आरक्षण के लिए गोदावरी नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जबकि एक युवक ने ट्रेन के नीचे कूदकर अपनी जान दे दी थी. पिछले कुछ दिनों से मराठा आरक्षण को लेकर आंदोलन तेज हुआ है.

प्रदर्शनकारियों ने फूंके 100 से ज्यादा वाहन

वहीं, सोमवार को कई हिस्सों में आगजनी, सड़क जाम, पुलिस पर हमले, बंद की ताजा घटनाएं हुईं. पुणे में उपद्रवियों ने 100 से ज्यादा वाहन फूंक दिए. साथ ही मराठा आंदोलनकारियों ने बुधवार से मुंबई में जेल भरो आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है.

पुणे के चाकन के बड़े इलाकों व आसपास के उस्मानाबाद, सोलापुर, कोल्हापुर, नंदूरबार व औरंगाबाद में अगजनी, हिंसा, सड़क जाम करने की छिटपुट घटनाएं हुईं. पैदल और मोटरसाइकिल पर नारेबाजी के साथ जुलूस निकाले गए. इसके चलते कई इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है और 500 से अधिक पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है. वहीं, SRPF की चार टीमों को भी तैयार रखा गया है.

Advertisement

पुलिस ने 2500 लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस

उधर, मराठा आंदोलनकारियों द्वारा आगजनी और हिंसा किए जाने पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुणे पुलिस ने 2500 लोगों के खिलाफ हिंसा फैलाने का मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि सोमवार को प्रदर्शन के दौरान करीब 15 हजार से अधिक लोग इकट्ठे हुए थे, जिनके द्वारा की गई हिंसा में करीब सात करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.

स्थानीय SP संदीप पाटिल ने कहा कि करीब 15 हजार लोग प्रदर्शन कर रहे थे, जिनमें से 2500 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रदर्शन को देखते हुए अब भी पुलिस सतर्क है. पाटिल के मुताबिक शुरुआत में भीड़ ने अचानक वाहनों में आग लगाना शुरू कर दिया था. इस दौरान पुलिस भी कम ही तैनात थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement