Advertisement

मुंबई: लोकल ट्रेन में सांप दिखने से यात्रियों में मची खलबली, वीडियो वायरल

ट्रेन के पंखे पर एक सांप को लिपटा देखकर यात्रियों में खलबली मच गई. एक तरफ जहां लोगों के मन में खौफ दिखाई दिया वहीं कुछ लोगों ने फोटो क्लिक किए और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया.

ट्रेन में सांप (फोटो-सोशल मीडिया पर वायरल) ट्रेन में सांप (फोटो-सोशल मीडिया पर वायरल)
सना जैदी
  • मुंबई,
  • 02 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 8:31 PM IST

मुंबई में उपनगरीय लोकल ट्रेन में प्रथम श्रेणी के कोच के पंखे में एक सांप को लिपटा देखकर यात्रियों में खलबली मच गई. घटना गुरुवार सुबह तितवाला-सीएसएमटी लोकल ट्रेन की है.

यह सांप सिर के ऊपर लगे हैंडल बार पर लिपटा हुआ था. जिसे टिटवाला-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस की लोकल ट्रेन में ठाणे स्टेशन पर पहुंचने के दौरान देखा गया.

भीड़ भरे डिब्बे में सांप दिखने के बाद लोगों में खलबली मच गई. लोगों ने रेलवे और पुलिस को तत्काल सूचित किया. ठाणे स्टेशन पर ट्रेन की अलार्म चेन को खींचकर ट्रेन को रोका गया और कोच को खाली कराया गया.

Advertisement

रेल अधिकारियों और पुलिस ने सांप को बाहर निकाला. इस घटना की वजह से सुबह के समय कई ट्रेनों में देरी भी हुई. तीन फुट लंबे हरे रंग के सांप के ट्रेन में फंसे होने की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

सेंट्रल रेल के मुख्य प्रवक्ता सुनील उदासी ने पीटीआई से बातचीत में संदेह जताया कि यह किसी के द्वारा शरारत का मामला हो सकता है. रेलवे सुरक्षा बल अपराधियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. उदासी ने कहा कि हम वीडियो और तस्वीरों को देखकर पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि अचानक सांप कैसे आया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement