Advertisement

मुंबई अग्निकांड: फरार पब मालिकों के खिलाफ लुकआउट नोटिस, सर्च के लिए बनीं 5 टीम

मुंबई पुलिस ने आरोपी पब मालिकों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. पुलिस ने फरार मालिकों को तलाशने के लिए डिटेक्टिव अफसरों की 5 टीमें गठित की हैं.

मुंबई के वन अबव पब में अग्निकांड से 14 लोगों की मौत मुंबई के वन अबव पब में अग्निकांड से 14 लोगों की मौत
अजीत तिवारी
  • ,
  • 30 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

मुंबई के वन अबव पब में हुए अग्निकांड के मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. हालांकि, सभी आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने प्लान तैयार कर लिया है और पांच पुलिस की टीमें गठित कर दी हैं.

तीनों आरोपी मालिकों की तलाश में जुटी मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. साथ ही पुलिस ने फरार मालिकों को तलाशने के लिए डिटेक्टिव अफसरों की पांच टीमें बनाई हैं. पब मालिकों के खिलाफ गैर इरादातन हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज होने के बाद उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है.

Advertisement

एनएम जोशी मार्ग पुलिस ने शुक्रवार को क्रिपेश की पत्नी से पूछताछ की. क्रिपेश वन अबव पब अग्निकांड के आरोपी मालिकों में से एक है और पब में मुख्य भागीदार भी है और उसका दूसरा पार्टनर उसका भाई जिगर संघवी है.

मामले को लेकर मुंबई एयरपोर्ट को अलर्ट जारी कर दिया गया है, ताकि आरोपी शहर से बाहर न जा सकें. बताते चलें कि पब मालिकों (क्रिपेश संघवी, जिगर संघवी और अभिजीत) के अलावा वन अबव पब का एक मेंबर भी फरार है.

हादसे से सबक लेते हुए बीएमसी ने रेस्टोरेंट और पब के अवैध निर्माण को गिरवाने के लिए 25 टीमें गठित की हैं. जानकारी के मुताबिक, ये टीमें पूरी मुंबई में उन इमारतों को जमींदोज करने का काम करेंगे जिनका निर्माण अवैध रूप से किया गया होगा. 

इधर, कमला मिल और रघुवंशी मिल कंपाउंड के चार होटलों के अवैध हिस्से पर भी बीएमसी का हथौड़ा चला है. यही नहीं, बीएमसी ने कई रेस्टोरेंट और पब  के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है. 

Advertisement

इससे पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बीएमसी के पांच अधिकारियों को हादसे के लिए जिम्‍मेदार ठहराते हुए सस्‍पेंड कर दिया है. साथ ही पब मालिकों पर भी गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने के लिए कहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement