Advertisement

मुंबई हादसा: सांसदों में ऐसी बहस हुई कि खुल गया पब के 'असली' मालिक का राज!

संसद में शिवसेना के अरविंद सावंत और भाजपा के किरीट सोमैया  मुंबईअग्निकांड पर बहस करते-करते असली मालिक तक पहुंच गए. बहस में दोनों ने पब के असली मालिक के नाम का जिक्र तो नहीं किया लेकिन उसे एक पूर्व पुलिस कमिश्नर बताया.

मुंबई अग्निकांड (फोटो क्रेडिट- रॉयटर्स) मुंबई अग्निकांड (फोटो क्रेडिट- रॉयटर्स)
सुरभि गुप्ता/आदित्य बिड़वई
  • मुंबई,
  • 30 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST

मुंबई के कमला मिल कम्पाउंड में हुए अग्निकांड के लिए बीएमसी को दोषी ठराया जा रहा है. पब के मालिकाने को लेकर भी तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं. कहा जा रहा है कि इसमें कई हाई-प्रोफाइल लोगों का पैसा लगा है. दो सांसदों के बीच ऐसी ही एक बहस में असली मालिक के नाम का खुलासा हुआ.

दरअसल, संसद में शिवसेना के अरविंद सावंत और भाजपा के किरीट सोमैया अग्निकांड पर बहस करते-करते असली मालिक तक पहुंच गए. बहस में दोनों ने पब के असली मालिक के नाम का जिक्र तो नहीं किया लेकिन उसे एक पूर्व पुलिस कमिश्नर बताया. दोनों ने न्यायिक जांच करने की मांग भी की. संसद की इस बहस से यह मुद्दा और गहरा गया कि आखिर असल में पब का मालिक है कौन.

Advertisement

मराठी अखबार लोकमत के मुताबिक, अग्निकांड में कमला मिल कम्पाउंड स्थित 'वन अबव' और 'मोजोस पब' जलकर ख़ाक हो गया. इनमें से मोजोस पब में पूर्व पुलिस कमिश्नर के.के पाठक के बेटे की भी पार्टनरशिप है. इसके अलावा शंकर महादेवन भी इस पब में पार्टनर हैं. इस मामले में अब तक मोजोस पब पर कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.

वहीं, वन अबव होटल के मालिक अभिजीत मानकर, महिला बालकल्याण विभाग के रिटायर्ड डिप्टी कमिश्नर अशोक मानकर के बेटे हैं. फिलहाल क्रिपेश संघवी, जिगर संघवी, अभिजीत मानकर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

बता दें कि लोअर परेल के कमला मिल कम्पाउंड में कुल 22 होटल हैं. इनमें से वन अबव और मोजोस पब अगल-बगल हैं. हर साल यहां न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर जमकर भीड़ उमड़ती है. इसीलिए पब को सजाया गया था. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग मोजोस पब से भड़की और वन अबव पब में फ़ैल गई. कहा जाता है कि मोजोस पब में आग से खेल दिखाए जाते हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.  

Advertisement

वैसे शंकर महादेवन के बेटे सिद्धार्थ महादेवन ने पब के मालिकाने की बात सिरे से खारिज की. 'आज तक' से उन्होंने कहा, उनका कुछ पैसा पब में इनवेस्ट हुआ था, लेकिन वो इसमें मालिक के साथ पार्टनर नहीं हैं. उन्हें इस बात के बारे में कोई जानकारी भी नहीं है. हालांकि मालिक का नाम पूछने पर सिद्धार्थ ने कहा कि वो अभी किसी का भी नाम नहीं लेना चाहते हैं. उनके पब मोजोस में किसी भी हादसे की खबर उनके पास नहीं आई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement