Advertisement

मुंबई बारिश: गड्ढे से टकराकर बाइक से गिरी महिला, बस ने कुचला

मुंबई से सटे कल्याण से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां बरसात के बाद सड़कें तालाब बन गईं. पानी से लबालब सड़कों पर इतने गड्ढे थे कि एक बाइक ने बैलेंस खो दिया. बाइक से महिला नीचे गिरी और महिला को एक बस ने कुचल दिया.

महिला की हुई मौत महिला की हुई मौत
मोनिका गुप्ता/शिवांगी ठाकुर
  • मुंबई,
  • 10 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 6:34 AM IST

मुंबई से सटे कल्याण से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां बरसात के बाद सड़कें तालाब बन गईं. पानी से लबालब सड़कों पर इतने गड्ढे थे कि एक बाइक ने बैलेंस खो दिया. बाइक से महिला नीचे गिरी और महिला को एक बस ने कुचल दिया. बता दें कि एक महीने पहले इसी जगह पर इसी तरह की दुर्घटना के कारण आठ साल के बच्चे को भी अपनी जान गवानी पड़ी थी.

Advertisement

दरअसल, कल्याण शिवाजी चौक इलाके में सड़क निर्माण का काम किया गया था. काम पूरा होने के बाद सड़क और उसके बाजू की जमीन को समतल किया गया था. लेकिन सही तरीके से सड़क और जमीन समतल न होने के कारण इस जगह पर बाइक से फिसल कर बस के पहिए में चपेट में आकर मनीषा नामक महिला की मृत्यु हुई है. यह पूरी वारदात पास के ही एक दुकान के सीसीटीवी में कैद हो गई.

कैसे हुआ हादसा?

शनिवार की शाम कल्याण के शिवाजी चौक के पास कैम्ब्रिज शॉप के पास में ये दर्दनाक हादसा हुआ. मृतक महिला का नाम मनीषा भोयर है. मनीषा KC गांधी स्कूल में काम करती थी. जब ये घर जा रही थी तब बाइक गड्ढे की वजह से स्लिप हुई. जिसके बाद बाइक चला रहा शख्स दाहिनी तरफ गिरा जबकि मनीषा उसके दूसरी तरफ. गिरने के बाद मनीषा पीछे से आ रही बस की चपेट में आ गई और कुचल दी गई.

Advertisement

बता देंकि मुंबई में पिछले दो दिन से बारिश लगातार जारी है. इससे शहर के अधिकतर इलाके जलभराव से जूझ रहे हैं. सड़कें हो या फिर रेलवे लाइन सभी जगह पानी भर गया है. मौसम विभाग का कहना है कि बारिश इसी तरह जारी रह सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement