Advertisement

ब्रिटेन में राजनीतिक संकट गहराया! 24 घंटे में तीसरे मंत्री ने दिया इस्तीफा

पिछले 24 घंटों में ब्रिटेन सरकार के तीन मंत्रियों के इस्तीफे ने प्रधाaनमंत्री थेरेसा मे सरकार को राजिनिक संकट में डाल दिया है. ब्रेक्जिट मंत्री डेविस डेविस, जुनियर ब्रेक्जिट मंत्री स्टीव बेकर के इस्तीफे के बाद अब ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन ने भी सरकार से इस्तीफा दे दिया है.

बोरिस जॉनसन बोरिस जॉनसन
विवेक पाठक
  • ,
  • 09 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 7:29 AM IST

पिछले 24 घंटों में ब्रिटेन सरकार के तीन मंत्रियों के इस्तीफे ने प्रधानमंत्री थेरेसा मे सरकार को राजिनिक संकट में डाल दिया है. ब्रेक्जिट मंत्री डेविस डेविस, जुनियर ब्रेक्जिट मंत्री स्टीव बेकर के इस्तीफे के बाद अब ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन ने भी सरकार से इस्तीफा दे दिया है.

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे की ब्रेक्जिट रणनीति की वजह से अब सरकार की कैबिनेट में मतभेद खड़ा हो गया है. ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने की तारीख नज़दीक आने से पहले प्रधानमंत्री थेरेसा मे पर राजनीतिक दबाव बढ़ गया है. ऐसे में ब्रेक्जिट कैंपेन का चेहरा रहे और सरकार के नंबर टू की हैसियत रखने वाले ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन का इस्तीफा थेरेसा मे के लिए तगड़ा झटका माना जा रहा है.

Advertisement

इसे पढ़ें: टेरीजा मे को झटका, ब्रिटेन के ब्रेक्जिट मंत्री ने दिया इस्तीफा

2016 में ब्रिटेन की थेरेसा मे सरकार ने जनमत संग्रह के जरिए यूरोपीय संघ से बाहर निकलने का फैसला लिया था. इस फैसले के तहत ब्रिटेन को 28 सदस्यीय यूरोपीय संघ से 29 मार्च, 2019 को अलग होना है. लेकिन अभी भी ब्रिटेन और यूरोपीय यूनियन में इस बात पर सहमति नहीं बन पाई है कि ब्रेक्जिट के बाद दोनों के बीच व्यापार किस तरह का होगा. ऐसे असमंजस और अनिश्चितता के माहौल में देश में उपजे राजनीतिक संकट के बीच ऐसा माना जा रहा है कि थेरेसा मे सरकार से अभी कुछ और मंत्रियों के इस्तीफे होंगे. जिससे सरकार की मुश्किले बढ़ सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement