Advertisement

महाराष्ट्र: बीजेपी नेता तोमर बोले- शिवसेना के साथ निकल जाएगा कोई रास्ता

महाराष्ट्र के पर्यवेक्षक और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने उम्मीद जताई है कि बीजेपी और शिवसेना महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर कोई ना कोई रास्ता निकाल लेगी.

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (फोटो- PIB) केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (फोटो- PIB)
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

  • केंद्रीय मंत्री तोमर ने जताया सरकार बनने का भरोसा
  • तोमर ने कहा- कोई ना कोई रास्ता निकल जाएगा

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच चल रही खींचतान अपने चरम पर पहुंच गई है. दोनों पार्टियों के बीच अब तक कोई सहमति नहीं बन पाई है. हालांकि, बीजेपी को भरोसा है कि कोई न कोई रास्ता निकल आएगा.

महाराष्ट्र के पर्यवेक्षक और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने उम्मीद जताई है कि बीजेपी और शिवसेना महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर कोई ना कोई रास्ता निकाल लेगी. नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना का गठबंधन है. बीजेपी और शिवसेना के लोग चर्चा में कोई ना कोई रास्ता निकाल लेंगे.

Advertisement
मुख्यमंत्री पर तोमर क्या बोले

पांच साल अकेले बीजेपी के मुख्यमंत्री होने की बात पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बीजेपी और शिवसेना दोनों के स्थानीय नेतृत्व हैं जो आपस में चर्चा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो कहा है कि वही मेरा भी स्टैंड है.

बता दें कि चुनाव नतीजों के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि 50-50 फॉर्मूले में सीएम पद नहीं है. फडणवीस के इस बयान के बाद से ही शिवसेना के तेवर सामने आए हैं और वह लगातार बीजेपी से अलग राह पर चलने की बात कर रही है. हालांकि, शिवसेना के दबाव के बाद बीजेपी ने उसे कैबिनेट का एक नया ऑफर भी दे दिया है, जिसमें डिप्टी सीएम समेत PWD जैसे भारी-भरकम मंत्रालय भी शामिल है. बावजूद इसके अब तक सरकार गठन पर तस्वीर साफ होती नहीं दिखाई दे रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement