Advertisement

शरद पवार का सरकार पर वार, कहा- EVM के प्रति अभी भी है शंका

कार्यक्रम में शरद पवार ने कहा कि आज देश में ईवीएम के प्रति लोगों के बीच काफी शंका है. मध्यप्रदेश का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि इलेक्शन ऑफिस में सभी पार्टियों के नेता मौजूद थे जहां यह पता चला कि कौन-सा भी बटन दबाने पर वोट कमल को ही जा रहा था.

फाइल फोटो फाइल फोटो
पंकज खेळकर
  • पुणे,
  • 30 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST

राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. पार्टी के पदाधिकारी सम्मेलन में शरद पवार ने देश में दलित, अल्पसंख्यक, आदिवासियों के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा और कहा कि आज सभी वर्गों में अस्वस्थता है. शरद पवार ने इसके अलावा नीरव मोदी के मुद्दे पर भी निशाना साधा.

कार्यक्रम में शरद पवार ने कहा कि आज देश में ईवीएम के प्रति लोगों के बीच काफी शंका है. मध्यप्रदेश का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि इलेक्शन ऑफिस में सभी पार्टियों के नेता मौजूद थे जहां यह पता चला कि कौन-सा भी बटन दबाने पर वोट कमल को ही जा रहा था. यह क्या गड़बड़ थी यह उन्हें ही मालूम था. उन्होंने कहा कि ईवीएम को लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत है.  

Advertisement

नीरव मोदी मामले पर शरद ने कहा कि देश स्तर के बैंकों को 86 हजार करोड़ रुपये देने का निर्णय सरकार ने लिया है. जिन बैंकों को नुकसान हुआ उन बैंकों की नुकसान भरपाई के लिए केंद्र सरकार ने यह पैसे उन बैंकों में रखे थे. हमने भी 71 हजार करोड़ रुपये बैंकों में भरे वह किसानों के सिर से कर्ज का बोझ कम किया. जिन बैंकों को नीरव मोदी और बड़े-बड़े लोगों ने डुबाया जिस कारण जो बैंक परेशानी में आए उन बैंकों को परेशानी से निकलने के लिए बैंकों में 86 हजार करोड़ रुपये डाले गए थे.

शरद पवार ने कहा कि विपक्ष में रहना भी काफी महत्व रखता है. उन्होंने कहा कि विपक्ष में रहना उनके संसदीय काल का सबसे अच्छा पल रहा. क्योंकि इस दौरान कोई ज़िम्मेदारी नहीं होती, कहीं भी घूमने को मिलता है, जब सत्ता में थे उस समय लिए गए फैसले नागरिकों के फायदे के थे या नहीं यह पता चलता है और राज्य किस ओर जा रहा है यह बहुत नज़दीक से देखने को मिलता है. उन्होंने कहा कि यह मौका सत्ता में रहते समय नहीं मिलता, इसलिए सत्ता में न रहने वाला समय बहुत महत्व का होता है.

Advertisement

पुणे में हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी सम्मेलन में पार्टी चुनावों की घोषणा हुई. राज्य के पूर्व गृह मंत्री रह चुके जयंत पाटिल राज्य के अध्यक्ष और पार्टी के एक वरिष्ठ एवं भरोसेमंद नेता नवाब मलिक को पार्टी उपाध्यक्ष चुना गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement