Advertisement

बीजेपी 2019 को मोदी बनाम राहुल करना चाहती है पर ऐसा नहीं होगा: पवार

पवार ने कहा कि, "2004 में मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बनेंगे, ये कौन कह सकता था. ठीक उसी तरह फिर कोई भी बन सकता है. किसी का नाम नहीं लिया जा सकता. बीजेपी ने पहली बार 2014 में अकेले सरकार बनाई. इससे पहले वो गठबंधन में थे. ये गठबंधन का जमाना है. वाजपेयी ने भी यह दिखाया और मनमोहन सिंह ने भी."

आजतक के कार्यक्रम मुंबई मंथन में एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार. आजतक के कार्यक्रम मुंबई मंथन में एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार.
आदित्य बिड़वई
  • मुंबई,
  • 23 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

आजतक के कार्यक्रम मुंबई मंथन के मंच से एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि बीजेपी 2019 को मोदी बनाम राहुल करना चाहती है, लेकिन ऐसा नहीं होगा.

उन्होंने कहा कि, "2004 में मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बनेंगे, ये कौन कह सकता था. ठीक उसी तरह फिर कोई भी बन सकता है. किसी का नाम नहीं लिया जा सकता. बीजेपी ने पहली बार 2014 में अकेले सरकार बनाई. इससे पहले वो गठबंधन में थे. ये गठबंधन का जमाना है. वाजपेयी ने भी यह दिखाया और मनमोहन सिंह ने भी."

Advertisement

पवार ने आगे कहा कि गठबंधन बनाने के लिए किसी एक व्यक्ति के आगे आने से कुछ नहीं होगा. यह तो चुनाव के बाद तय होगा कि कौन नेतृत्व करेगा.

राहुल को पीएम के तौर पर प्रोजेक्ट करने के सवाल पर क्या बोले पवार...

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के राहुल गांधी को पीएम के तौर पर नहीं प्रोजेक्ट करने के सवाल पर पवार ने कहा कि ये फैक्ट है. कांग्रेस किसी एक व्यक्ति को पीएम बनाने पर जोर नहीं दे रही. कांग्रेस बस परिवर्तन चाहती है. आज देश की जो राजनीतिक स्थिति है, उसमें किसी के खिलाफ किसी को प्रोजेक्ट कर चुनाव जीतने की स्थिति नहीं है.

राफेल पर क्या बोले पवार...

राफेल पर मोदी की तारीफ वाले बयान के बाद लोगों को लगा कि शरद दोनों तरफ से बैटिंग कर रहे, इस सवाल पर पवार ने कहा कि मैंने कहा था कि राफेल अच्छा एयरक्राफ्ट है. लेकिन इसकी कीमत 570 से 1600 करोड़ रुपये तक जाने पर मैंने सवाल किया था.

Advertisement

आज जो हुकूमत में हैं वे ही लोग बोफोर्स मामले में जेपीसी की मांग कर रहे थे. उस समय की सरकार ने जेपीसी बनाई थी. इसलिए इस सरकार को भी जेपीसी बना देनी चाहिए. राफेल में भ्रष्टाचार के सवाल पर पवार ने कहा कि 570 करोड़ से 1600 करोड़ तक कीमत जाने पर लोगों के मन में आशंका होती है. कीमत में इतना फर्क इसे स्वीकार करना आसान नहीं है. सीधा जवाब न देते हुए उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के बारे में मेरे पास कोई सूचना नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement