Advertisement

पारनेर में शिवसेना कार्यकर्ताओं की पत्थरबाजी, जद में आया उद्धव ठाकरे का काफिला

पुलिस ने बताया कि यहां शिवसेना के कुछ कार्यकर्ता उग्र हो गए और उन्होंने विधायक विजय आउती के वाहन पर पथराव किया जिससे वाहन के आगे का शीशा टूट गया.

फाइल फोटो फाइल फोटो
जावेद अख़्तर/पंकज खेळकर
  • अहमदनगर,
  • 28 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:40 AM IST

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को पार्टी कार्यकर्ताओं के गुस्से का सामना करना पड़ा है. यहां एक कार्यक्रम में पहुंचे ठाकरे के काफिले पर पथराव किया गया. जिसमें शिवसेना के तीन कार्यकर्ता घायल हो गए. दिलचस्प बात ये है कि पत्थरबाजी का आरोप भी शिवसेना कार्यकर्ताओं पर ही है.

घटना मंगलवार दोपहर की है. अहमदनगर के पारनेर से विधायक विजय ओटी के जन्मदिन के मौके पर किसान सभा का आयोजन किया गया था. शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे भी इस कार्यक्रम में पहुंचे थे. कार्यक्रम के बाद उद्धव ठाकरे का काफिला हेलीपैड की तरफ रवाना हो गया.

Advertisement

बताया जा रहा है कि जैसे ही शिवसेना प्रमुख का काफिला रवाना हुआ, विधायक विजय आउती के एसयूवी चालक ने गाड़ी स्टार्ट की और काफिले में शामिल होने के लिए तेजी से गाड़ी भगाई. इस दौरान पूर्व विधायक अनिल भैया राठौड़ और उनके समर्थकों को गाड़ी से हल्की चोट आई.

अहमदनगर के पुलिस अधीक्षक रंजन कुमार शर्मा के मुताबिक, इससे शिवसेना के कुछ कार्यकर्ता उग्र हो गए और उन्होंने विधायक विजय आउती के वाहन पर पथराव किया. शिवसेना कार्यकर्ताओं की इस पत्थरबाजी में वाहन के आगे का शीशा टूट गया.

बताया जा रहा है कि इस दौरान उद्धव ठाकरे का काफिला भी पत्थरबाजी की जद में आ गया. पत्थरबाजी में उद्धव ठाकरे के पीए मिलिंद नार्वेकर बाल-बाल बचे हैं.

दरअसल, पारनेर विधायक विजय ओटी ओर पारनेर तहसील के शिवसेना अध्यक्ष निलेश लंके में लंबे वक्त से गुटबाजी चल रही है. जिसका नमूना मंगलवार को उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में देखने को मिला. जहां दोनों नेता शक्ति प्रदर्शन कर रहे थे और इसी होड़ में बात पत्थरबाजी तक पहुंच गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement