Advertisement

गुजरात दंगों के बाद मोदी का साथ दिया था, BJP ने वो समर्थक खो दिया: उद्धव

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधते हुये शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कल एक सभा में कहा कि आगामी चुनावी लड़ाई कोई दोस्ताना मुकाबला नहीं होगा. शिवसेना के रूप में भाजपा ने एक कट्टर समर्थक खो दिया है.

उद्धव ठाकरे उद्धव ठाकरे
विष्णु नारायण
  • मुंबई,
  • 05 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:23 AM IST

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक सभा में कहा कि आगामी चुनावी लड़ाई कोई दोस्ताना मुकाबला नहीं होगा. शिवसेना के रूप में बीजेपी ने एक कट्टर समर्थक खो दिया है. जिसने गुजरात दंगों के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन किया था.

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने अपनी पहली बीएमसी चुनावी रैली में कहा कि बीजेपी अध्यक्ष के कहे अनुसार यह एक दोस्ताना मुकाबला है. वहीं राज्य के नेताओं ने इसे कौरवों और पांडवों के बीच का महाभारत कहा है. वे कहते हैं कि अब यह दोस्ताना मुकाबला नहीं है. उनके अनुसार बीजेपी ने एक ऐसा कट्टर समर्थक खो दिया है जिसने हमेशा उनका समर्थन किया.

Advertisement

एक ऐसा समर्थक जिसने गुजरात दंगों के बाद मोदी का भी समर्थन किया था जबकि उस समय हर कोई उनके खिलाफ था. गौरतलब है कि अमित शाह ने पिछले रविवार को कहा था कि शिवसेना के साथ कोई मतभेद नहीं है और उन्होंने उम्मीद जताई थी कि महाराष्ट्र निकाय चुनावों को स्वतंत्र रूप से लड़ने का फैसला गठबंधन को नुकसान नहीं पहुंचाएगा.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement