Advertisement

महिलाओं को मंजूर नहीं त्र्यंबकेश्वर ट्रस्ट की शर्तें

महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर मंदिर में एंट्री को लेकर जारी शर्तों को महिला भक्तों ने मानने से इंकार कर दिया है. मंदिर ट्रस्ट ने महिलाओं को गर्भगृह में रोजाना एक घंटे की पूजा की अनुमति दी है. इस दौरान उन्हें सिर्फ गीले सूती या सिल्क के कपड़े पहनने होंगे. इसके विरोध में महिला भक्तों ने ट्रस्ट के सदस्यों और स्थानीय लोगों के खिलाफ मंदिर में उनके प्रवेश को बाधित करने का आरोप लगाते हुए एक शिकायत दर्ज कराई है.

त्र्यंबकेश्वर मंदिर, नासिक त्र्यंबकेश्वर मंदिर, नासिक
अंजलि कर्मकार
  • नासिक,
  • 15 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST

महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर मंदिर में एंट्री को लेकर जारी शर्तों को महिला भक्तों ने मानने से इंकार कर दिया है. मंदिर ट्रस्ट ने महिलाओं को गर्भगृह में रोजाना एक घंटे की पूजा की अनुमति दी है. इस दौरान उन्हें सिर्फ गीले सूती या सिल्क के कपड़े पहनने होंगे. इसके विरोध में महिला भक्तों ने ट्रस्ट के सदस्यों और स्थानीय लोगों के खिलाफ मंदिर में उनके प्रवेश को बाधित करने का आरोप लगाते हुए एक शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement

बुधवार को हुई थी ट्रस्ट की मीटिंग
मंदिर के एक ट्रस्टी ललिता शिंदे ने बताया कि बुधवार को हुई ट्रस्ट की बैठक में ये फैसला लिया गया. इसके तहत गुरुवार से सुबह 6 से 7 बजे तक महिलाएं मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश कर सकेंगी. बता दें कि मंदिर में प्रवेश को लेकर पुणे का स्वराज्य संगठन कुछ दिनों से आंदोलन कर रहा था.

हंगामा करने वाले 250 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
उधर, मंदिर में एंट्री को लेकर हुए हंगामे के मामले में पुलिस ने 250 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. त्र्यंबकेश्वर एसएचओ हरिभाउ कोल्हे के मुताबिक, जिन लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है, उनमें ट्रस्ट के कुछ सदस्य, कुछ स्थानीय पुजारी ओैर स्थानीय कार्यकर्ता शामिल हैं. उनकी पहचान करने के लिए 45 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच होगी.

Advertisement

12 ज्योर्तिलिंगों में एक है त्र्यंबकेश्वर मंदिर
यह प्राचीन मंदिर नासिक से 30 किलोमीटर दूर स्थित त्रिंबक शहर में है. मंदिर में भगवान शिव के 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक ज्योर्तिलिंग है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement