Advertisement

दामाद ने ससुर, दो सालों और पत्नी को उतारा मौत के घाट, सास को मरा हुआ समझकर हुआ फरार

महाराष्ट्र के यवतमाल में मंगलवार को एक शख्स पत्नी के साथ अपने ससुराल पहुंचा. उसने ससुर और दो सालों को शराब पिलाई. फिर उनपर लोहे की रॉड से हमला करके मार डाला. चीख-पुकार सुनकर सास और पत्नी भी वहां आ पहुंचे. शख्स ने उन पर भी जानलेवा हमला किया. जिससे पत्नी की मौत हो गई. वहीं, सास गंभीर रूप से घायल हो गई. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
भास्कर मेहरे
  • यवतमाल,
  • 20 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:50 AM IST

महाराष्ट्र के यवतमाल में एक शख्स ने घरेलू विवाद के चलते पत्नी, ससुर और दो सालों की बेरहमी से हत्या कर डाली. जबकि, हमले में सास गंभीर रूप से घायल हो गईं. घटना कलंबा के तिरजादा पारधी बांध इलाके की है. देर रात 11 बजे आरोपी ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया.

जानकारी के मुताबिक, गोविंद वीरचंद पवार की शादी रेखा नामक महिला से हुई थी. लेकिन शादी के बाद से ही दोनों के बीच अनबन रहती थी. गोविंद को लगता था कि रेखा के किसी और शख्स के साथ अवैध संबंध हैं. उसने कई बार रेखा को इसे लेकर टोका. लेकिन रेखा ने हर बार यही कहा कि उसके किसी से कोई संबंध नहीं हैं.

Advertisement

गोविंद को उस पर फिर भी यकीन नहीं हुआ. उसने इस बारे में रेखा के घर वालों से बात की. रेखा के घर वालों ने गोविंद को कहा कि उनकी बेटी वैसी नहीं है. उसके किसी के भी साथ अवैध संबंध नहीं हैं. लेकिन फिर भी गोविंद इसी बात पर अड़ा रहा. कुछ दिन पहले वो ससुराल आया तो इसी बात को लेकर ससुरालियों से लड़ने लगा. उस दौरान ससुराल वालों ने गोविंद की जमकर पिटाई की.

यह बात को गोविंद के दिमाग में बैठ गई और उसने तय किया कि वो एक न एक दिन सभी को मार डालेगा. गोविंद उस दौरान तो ससुराल वालों के साथ नॉर्मल बर्ताव रखा. फिर मंगलवार रात को वह पत्नी को लेकर अपने ससुराल पहुंचा. यहां उसने पहले ससुर पंडित घोसले, साले ज्ञानेश्वर घोसले और सुनील घोसले को शराब पिलाई. जब वे लोग नशे की हालत में हो गए तो गोविंद ने लोहे की रॉड से उन तीनों पर जानलेवा हमला कर दिया. जिससे तीनों की मौत हो गई.

Advertisement

चीख-पुकार सुनकर गोविंद की पत्नी और सास भी वहां आ गए. गोविंद ने फिर उन दोनों पर भी रॉड से हमला किया. इससे पत्नी रेखा की भी मौत हो गई. जबकि, सास रुखमा घोसले को मरा हुआ समझकर गोविंद वहां से फरार हो गया. लेकिन सास की मौत नहीं हुई थी. अनहोनी की आशंका होने पर उनके पड़ोसी वहां पहुंचे. देखा कि परिवार के चार लोगों की मौत हो चुकी है. और रुखमा की सांसें अभी चल रही है. फौरन उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं, रुखमा का अस्पताल में इलाज जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement