भारत में G20 का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है लेकिन इस वैश्विक कार्यक्रम की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जो लोगों के दिलों दिमाग पर छा गई हैं. एक तरफ भारतीय मूल के ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के सामने घुटने पर बैठे नजर आए तो दूसरी तरफ मोदी का हाथ पकड़े बाइडेन और फिर सेल्फी लेते ऑस्टेलियाई पीएम की तस्वीर ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की अक्षरधाम मंदिर में मूर्ति पूजा की तस्वीर ने भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी है.
सबसे पहले बात करते हैं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की जिनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस तस्वीर में वो बांग्लादेश की समकक्ष शेख हसीना के सामने घुटने पर बैठकर उनसे बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सुनक की इस सादगी की तस्वीर ने सभी को आकर्षित किया है. उनकी इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर एक महिला ने लिखा कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सज्जन व्यक्ति हैं. शेख हसीना से बात करते हुए सुनक खाली पैर ही दिखाई दे रहे थे.
वहीं भारत मंडपम में विदेशी मेहमानों के डिनर के दौरान मोदी का हाथ पकड़े अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन की तस्वीर भी खूब चर्चा में है. इस तस्वीर को लेकर कहा जा रहा है कि भारत-अमेरिका संबंध इस समय नई ऊंचाइयों पर है, ये तस्वीर दोनों देशों के बीच परस्पर भरोसे को बयां कर रही है.
वहीं डिनर कार्यक्रम के दौरान ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज अपने फोन से पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आए. इस दौरान वो काफी खुश दिख रहे थे. ये तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने जी20 के कार्यक्रम को सफल करार दिया और कहा कि दिल्ली में मीटिंग के बाद दोनों नेताओं के बीच अच्छी द्विपक्षीय चर्चा हुई. ऑस्ट्रेलिया-भारत के बीच व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते पर भी उन्होंने जानकारी दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के साथ भी एक तस्वीर खुर्खियां बटोर रही है. इस तस्वीर में पीएम मोदी डिनर कार्यक्रम के दौरान जोको विडोडो का हाथ पकड़कर उन्हें भारत मंडपम में मौजूद अन्य विदेशी मेहमानों से मिलवाते हुए नजर आ रहे हैं.
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति की अक्षरधाम मंदिर में पूजा करने की तस्वीर भी चर्चा में है. रविवार की सुबह 06:45 बजे दोनों अक्षरधाम मंदिर पहुंचे. मंदिर में दोनों का गर्मजोशी और पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. उन्होंने मुख्य मंदिर में अपना ज्यादा समय बिताया. अक्षरधाम मंदिर के डायरेक्टर ने बताया कि ब्रिटिश पीएम ने हमसे पूछा था कि हमें दर्शन करना है, आप हमें समय बताइए. फिर हमने कहा कि आपका जब मन हो, आ जाइए. इस पर उन्होंने कहा था कि हमें मंदिर भी देखना है.
रूस हमेशा से भारत का गहरा दोस्त रहा है. जी20 में हिस्सा लेने वहां के राष्ट्रपति पुतिन तो नहीं आए लेकिन दोनों देशों के बीच की बॉन्डिंग जरूर भारत मंडपम में देखने को मिली. रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने इस समिट में हिस्सा लिया और पीएम मोदी से गर्मजोशी से मिलते नजर आए. दोनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें सर्गेई के साथ पीएम मोदी खिलखिला कर हंसते हुए नजर आ रहे हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बांग्लादेश की PM शेख हसीना के साथ सेल्फी ली थी जो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस सेल्फी में शेख हसीना और उनकी बेटी साइमा नजर आ रहे हैं. बाइडेन ने सेल्फी के जरिए इस कार्यक्रम को यादगार बना दिया.
दिल्ली में जी20 समिट के दौरान ना सिर्फ अलग-अलग देशों के राष्ट्रध्यक्ष चर्चा में आए बल्कि उनकी पत्नियों ने भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा. कार्यक्रम के दौरान कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों की पत्नियां साड़ी में नजर आईं. भारतीय वेष-भूषा में उनकी ये तस्वीर लोगों को खूब पसंद आ रही है.
जी-20 समिट में आए विदेशी मेहमानों को डिनर में मोटे अनाज से बना व्यंजन परोसा गया था. इस दौरान राष्ट्राध्यक्षों की पत्नियों ने मोटे अनाज को खेत से थाली तक पहुंचने की प्रक्रिया देखी और अनाज को उगाने से लेकर बनाने तक के हर पहलू को जाना.