Advertisement

न्यूज़

ठसाठस भीड़, सांस लेना भी मुश्किल..! तस्वीरों में देखें हादसे से पहले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का मंजर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST
  • 1/9


नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. शुरुआती जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि महाकुंभ श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष ट्रेन की घोषणा की गई थी, जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग स्टेशन पर जमा हो गए.

(तस्वीर: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज के महाकुंभ के लिए यात्री एक अत्यधिक भीड़भाड़ वाली ट्रेन में सवार होते हुए, शनिवार, 15 फरवरी 2025 Image Credit-PTI)

  • 2/9

इसी दौरान प्लेटफॉर्म शिफ्टिंग के कारण भीड़ बेकाबू हो गई और अचानक भगदड़ मच गई। अफरातफरी में कई लोग गिर पड़े और कुचलने से कई लोगों की मौत हो गई. प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और घायलों का इलाज जारी है.

( तस्वीर:शनिवार, 15 फरवरी 2025, ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों की भारी भीड़, शनिवार, 15 फरवरी 2025। स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए. image Credit-PTI)

  • 3/9

इस हादसे में कई परिवारों ने अपनों को खो दिया.नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में जान गंवाने वाली हरियाणा की संगीता मलिक के परिजन आरएमएल अस्पताल की मोर्चरी के बाहर गमगीन नजर आए.

(तस्वीर: 16 फरवरी 2025 रविवार की (पीटीआई फोटो/अरुण शर्मा) 

Advertisement
  • 4/9

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के एक दिन बाद, टिन शेड पर बिखरे यात्रियों के सामान को इकट्ठा करता सफाई कर्मचारी. ऐसी कई तस्वीरें सामने आईं, जहां कुंभ जाने वाले यात्रियों का सामान इकट्ठा किया गया, जिसमें चप्पल, बैग, कंबल तक शामिल थे. तस्वीर रविवार, 16 फरवरी 2025 की है.(पीटीआई फोटो)

  • 5/9

तस्वीर हादसे से ठीक पहले स्टेशन में महाकुंभ जाने वाली भीड़ की है.चश्मदीदों का कहना है कि अचानक भीड़ उमड़ी, लोग एक-दूसरे के ऊपर गिरने लगे और हादसा हो गया। रेलवे ने इस घटना की हाई-लेवल जांच के आदेश दे दिए हैं.तस्वीर हादसे से ठीक पहले स्टेशन पर महाकुंभ जाने वाली भीड़ की है. (पीटीआई फोटो) 

  • 6/9

ये तस्वीर बयां करती है कि रेलवे स्टेशन पर हालात कितने भयावह थे. भीड़ इतनी ज्यादा थी कि लोग ट्रेन में चढ़ने के लिए कुछ भी करने को तैयार थे. प्लेटफॉर्म पर सीमित जगह होने के कारण स्थिति और भी बेकाबू हो गई.
तस्वीर: 15 फरवरी, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (पीटीआई फोटो)

Advertisement
  • 7/9

ये तस्वीर पूनम देवी के परिजनों की है. बिहार के छपरा की रहने वाली पूनम देवी, जो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में अपनी जान गंवा बैठीं, उनके शोकाकुल परिजन नई दिल्ली के LNJP अस्पताल की मोर्चरी के बाहर, रविवार, 16 फरवरी 2025 (पीटीआई फोटो)

  • 8/9

हादसे के बाद कई सवाल उठ रहे हैं.स्टेशन पर पहले से ही भारी भीड़ की आशंका थी, फिर भी रेलवे की तैयारियां कितनी प्रभावी रहीं? प्लेटफॉर्म पर इतनी ज्यादा भीड़ कैसे जमा हो गई? क्या सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे या अव्यवस्था ने हालात बिगाड़ दिए?

 प्रयागराज के महाकुंभ के लिए यात्रियों की भारी भीड़ ने एक भरी हुई ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की। यह दृश्य नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का है, शनिवार, 15 फरवरी 2025.(पीटीआई फोटो)

  • 9/9

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की जांच तेज हो गई है. रविवार दोपहर दो सदस्यीय टीम प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर पहुंची और हादसे के कारणों की जानकारी ली. टीम ने उन सीढ़ियों का भी मुआयना किया, जहां भगदड़ मची थी. साथ ही, रेलवे अधिकारियों से बातचीत कर यह पता लगाने की कोशिश की कि हादसे के वक्त क्या हालात थे और सुरक्षा व्यवस्था में कहां चूक हुई.

प्रयागराज के महाकुंभ के लिए यात्रियों की भारी भीड़ ने एक भरी हुई ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की. यह दृश्य नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का है, शनिवार, 15 फरवरी 2025( फोटो-पीटीआई)

Advertisement
Advertisement
Advertisement