Advertisement

न्यूज़

Republic Day Parade: सेनाओं का शौर्य और डेयर डेविल्स के स्टंट, देखें गणतंत्र दिवस परेड के शानदार नजारे

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST
  • 1/14

भारत आज 26 जनवरी को 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर कर्तव्य पथ पर परेड निकली. इस परेड में देश की नारी शक्ति से लेकर सैन्य शक्ति का प्रदर्शन किया गया. साथ ही सांस्कृतिक विरासत को भी परेड के दौरान दिखाया गया. इस दौरान आकाश मिसाइल, अर्जुन टैंक जैसे घातक हथियारों ने सेना के शौर्य तो प्रचंड और राफेल समेत 50 विमानों की उड़ान ने वायु सेना की शक्ति को दिखाया. आइए नजर डालते हैं आज की परेड से सामने आई कुछ शानदार तस्वीरों पर

  • 2/14

512 लाइट एडी मिसाइल रेजिमेंट (SP) लेफ्टिनेंट चेतना शर्मा भारत की ‘मेड इन इंडिया’ आकाश मिसाइल की प्रणाली का नेतृत्व करते नजर आईं. यह मिसाइल सतह से हवा में मार करने में सक्षम है. आकाश प्राइम में स्वदेशी एक्टिव RF सीकर लगा है, जो दुश्मन के टारगेट को पहचानने की सटीकता को बढ़ाता है. 

  • 3/14

मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री रेजिमेंट, पंजाब रेजिमेंट, मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट, डोगरा रेजिमेंट, बिहार रेजिमेंट और गोरखा ब्रिगेड सहित सेना की कुल छह टुकड़ियों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सलामी दी.

Advertisement
  • 4/14

इस दौरान ब्रह्मोस मिसाइल का प्रदर्शन किया गया. यह मिसाइल हवा में ही रास्ता बदलने में सक्षम है. चलते-फिरते टारगेट को भी बर्बाद कर देता है.  यह 10 मीटर की ऊंचाई पर उड़ान भरने में सक्षम हैं, यानी दुश्मन के राडार इसे देख ही नहीं पाएगा.  

  • 5/14

स्क्वाड्रन लीडर सिंधु रेड्डी के नेतृत्व में भारतीय वायुसेना ने गणतंत्र दिवस की झांकी में लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस एमके- II, लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर 'प्रचंड', एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल एयरक्राफ्ट नेत्रा और सी-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट प्रदर्शित कर अपनी शक्ति दिखाई.

  • 6/14

भारतीय थल सेना ने मुख्य युद्धक टैंक अर्जुन, नाग मिसाइल सिस्टम (एनएएमआईएस), बीएमपी-2 एसएआरएटीएच का इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल, क्विक रिएक्शन फाइटिंग व्हीकल, K-9 वज्र-ट्रैक्ड सेल्फ-प्रोपेल्ड होवित्जर गन, ब्रह्मोस मिसाइल, 10 मीटर शॉर्ट स्पैन ब्रिज, मोबाइल माइक्रोवेव नोड और मैकेनाइज्ड कॉलम में मोबाइल नेटवर्क सेंटर और आकाश (नई पीढ़ी के उपकरण) ने अपनी ताकत को दिखाया.

Advertisement
  • 7/14

भारतीय नौसेना दल का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कमांडर दिशा अमृत कंटिजेंट कमांडर ने किया. मार्च करने वाली टुकड़ी में पहली बार तीन महिलाएं और छह अग्निवीर शामिल हुए. इंडियन नेवी की झांकी को कॉम्बैट रेडी, क्रेडिबल, कोहेसिव एंड फ्यूचर प्रूफ' थीम पर डिजाइन किया गया है

 

 

  • 8/14

गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर कॉर्प्स ऑफ सिग्नल की डेयर डेविल्स टीम द्वारा मोटरसाइकिल स्टंट. इन हैरतअंगेज नजारों को देखकर हर कोई हैरान नजर आया.

  • 9/14

1976 से हर साल गणतंत्र दिवस की परेड में ऊंट सवारों की टुकड़ी हिस्सा लेती है.  इस बार 26 जनवरी की परेड में पहली बार पुरूष जवानों के साथ महिला ऊंटसवार भी टुकड़ी में शामिल हुईं.

Advertisement
  • 10/14

फ्लाई पास्ट में भारतीय वायु सेना के 45 विमानों, भारतीय नौसेना के एक और भारतीय सेना के चार हेलिकॉप्टरोंसांसों को थाम देने वाला एयर शो दिखाएं. इसमें राफेल, मिग-29, एसयू-30, सुखोई-30 एमकेआई जगुआर, सी-130, सी-17, डोर्नियर, डकोटा, एलसीएच प्रचंड, अपाचे, सारंग और एईडब्ल्यूएंडसी जैसे पुराने और आधुनिक विमान/हेलीकॉप्टर शामिल थे.

  • 11/14

राष्ट्रपति मुर्मू ने गणतंत्र दिवस परेड में एनसीसी गर्ल्स की टूकड़ी की टुकड़ी की सलामी ली.

  • 12/14

देश के 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्यों की सांस्कृतिक विरासत की झलक दिखाई गई. इस दौरान यूपी की झांकी में अयोध्या के दीपोत्सव की झलक दिखाई गई.

  • 13/14

आंध्र प्रदेश की झांकी में गणतंत्र दिवस परेड में मकर संक्रांति के दौरान किसानों के त्योहार 'प्रभला तीर्थम' को दर्शाया गया. 

  • 14/14

गणतंत्र दिवस के मौके पर लोग देशभक्ति और उत्साह से सरोबार नजर आएं. इस दौरान कई लोगों ने अपने शरीर पर तिरंगे से रंग कर देश के प्रति अपने प्रेम को जाहिर किया.

 

Advertisement
Advertisement