Advertisement

न्यूज़

पुलिस की वर्दी में दमदार पर्सनैलिटी... सामने आई अजीत डोभाल की जवानी की तस्वीरें

मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2024,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST
  • 1/7

अजीत डोभाल का जन्म 20 जनवरी 1945 को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में हुआ था. उन्हें काफी तेज तर्रार अधिकारी माना जाता है. उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए उन्हें 1988 में कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया, जो आम तौर पर वीरता के लिए सशस्त्र बलों को दिया जाता है. इसके अलावा वह भारतीय पुलिस पदक पाने वाले सबसे कम उम्र के अधिकारी थे.

  • 2/7

डोभाल 1972 में इंटेलिजेंस ब्यूरो में शामिल हुए थे. अपनी 46 साल की सर्विस में उन्होंने सिर्फ 7 साल ही पुलिस की वर्दी पहनी क्योंकि डोभाल का ज्यादातर समय देश के खुफिया विभाग में बीता है.

  • 3/7

अजीत डोभाल ने 1968 में आईपीएस अफसर के तौर पर पुलिस सर्विस ज्वॉइन की थी. चार साल बाद 1972 में उन्होंने अरुणी डोवाल से शादी की थी.

Advertisement
  • 4/7

अजीत डोभाल और अरुणी डोभाल के दो बेटे हैं. उनके बेटे शौर्य डोभाल बीजेपी नेता हैं. शौर्य डोभाल ने थिंक टैंक इंडिया फाउंडेशन के फाउंडर भी हैं.

  • 5/7

अजीत डोभाल कई ऑपरेशन में शामिल रहे हैं. उन्होंने भारत के तीसरे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रहे एमके नारायण से काउंटर टेररिज्म ऑपरेशन की ट्रेनिंग ली है.

  • 6/7

2014 में जब इराक के तिक्रित के एक अस्पताल में 46 भारतीय नर्सों को आतंकियों ने बंधक बना लिया था, तो 25 जून को अजीत डोभाल इराक पहुंचे. 5 जुलाई 2014 को सारी नर्सों को भारत वापस लाया गया.

Advertisement
  • 7/7

31 मई 2014 को अजीत डोभाल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया था. चाहे 370 हो, सर्जिकल स्ट्राइक हो, डोकलाम हो या कूटनीतिक फैसले, डोभाल देश की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं. पुलवामा का बदला, जिसे पाकिस्तान कभी नहीं भूल पाएगा, वह भी डोभाल के नेतृत्व में लिया गया. पुलवामा हमले के एक पखवाड़े के भीतर पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को खत्म करने की वायुसेना की रणनीति राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के नेतृत्व में ही तैयार हुई थी. वायुसेना और नौसेना के शीर्ष अधिकारियों से रणनीति पर चर्चा करने से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हर पल की जानकारी देने तक उन्होंने अहम भूमिका निभाई. (फोटो क्रेडिटः PTI)

Advertisement
Advertisement