भारतीय रेलवे आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर काफी एक्टिव है. इसके तहत रेलवे स्टेशनों पर कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
कार्यक्रमों के जरिए रेलवे के अमृत महोत्सव की झलक पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर भी दिख रही हैं. यहां 'आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन आइकॉनिक' सप्ताह कार्यक्रम की शुरुआत की गई है.
रेलवे ने 75 रेलवे स्टेशनों को स्वतंत्रता संग्राम व सेनानियों के नाम किया है. आजादी का अमृत महोत्सव इन सभी स्टेशनों पर मनाया जा रहा है. यह कार्यक्रम 18 जुलाई से 23 जुलाई तक जारी रहेगा.
पंडित दीन दयाल उपाध्याय पर अगले 1 हफ्ते तक कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम 23 जुलाई तक जारी रहेंगे. इसको लेकर रेलवे ने अपनी पक्की तैयारी की हुई है.
अमृत महोत्सव के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन को रंग बिरंगी झालरों से सजाया गया है. यहां तिरंगे के तीन रंगों से रेलवे स्टेशन सजा नजर आ रहा है.
इस कार्यक्रम में जंक्शन पर कलाकारों द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए. साथ ही स्टेशन पर LED स्क्रीन भी लगाई गई जिसपर पंडित दीन दयाल उपाध्याय के विचारों को दिखाया गया. इसके अलावा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर एक डॉक्यूमेंट्री भी स्टेशन पर रोज चल रही है.
इस अवसर पर रेलवे ने स्टेशन के हॉल में हुनरमंद कलाकारों को अपने प्रोडक्ट बेचने के लिए जगह भी दी. सिर्फ पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर ही नहीं, बल्कि 75 रेलवे स्टेशनों पर देशप्रेम से जुड़े ऐसे कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
कार्यक्रम में स्कॉट और गाइड की तरफ से देशभक्ति पर नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रन फॉर यूनिटी, स्कूली छात्रों द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव थीम पर भाषण जैसे कई प्रोग्राम करवाए जा रहे हैं.
कार्यक्रम के आखिरी दिन देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार द्वारा सेनानियों की कहानियों का वर्णन किया जाएगा.
मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय ने कहा- 'स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का जो अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, इसके तहत भारतीय रेल द्वारा आजादी की रेलगाड़ी और फ्रीडम स्टेशंस का चयन किया गया है ताकि इन दोनों सिंबल्स के माध्यम से हम आम जन तक आजादी का जो अमृत महोत्सव है इसके बारे में संचार कर सकें.'