Advertisement

न्यूज़

Chhath Puja Wishes: जय छठी मैया! इस साल अपनों को खास अंदाज में दें छठ पर्व की बधाई

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST
  • 1/13

Chhath Pooja Wishes: भारत में छठ पूजा के त्योहार को बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है. बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में ज्यादा मात्रा में लोग इस दिन पूजा करते हैं. इस दिन सुबह नहा-धोकर भक्तजन सूर्यास्त होते ही जल चढ़ाते हैं. साथ ही सभी अपनों को बधाई देते हैं. ऐसे में अगर आप अपने घर से दूर हैं या छठ की स्पेशल बधाई देना चाहते हैं तो नीचे दी गई बेहतरीन Wishesh भेजकर अपनों को शुभकामनाएं और बधाई दे सकते हैं.

  • 2/13

> छठ पूजा आए बनकर उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

  • 3/13

> सदा दूर रहो गम की परछाईयों से,
सामना न हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं.

Advertisement
  • 4/13

छठ पूजा के महापर्व पर,
छठ मां की जय हो, धन और समृद्धि से भरा रहे घर,
हर कार्य में आपकी विजय हो,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
 

  • 5/13

जो है जगत का पालनहार,
सात घोड़ों की है जिनकी सवारी,
न कभी रुके, न कभी देर करे,
ऐसे हैं हमारे सूर्यदेव, आओ मिलकर करें इस छठ पर उनकी पूजा,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं.

  • 6/13

सबके दिलों मे हो सबके लिए प्यार,
आनेवाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे ग़म,
छठ पूजा का हम सब करे वेलकम
चैती छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं.

Advertisement
  • 7/13

इस छठ पूजा में आपको प्यार मिले
जहां का खुशी मिले
संसार की बादशाहत मिले
ज़मीं के साथ आसमां की
चैती छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं.

  • 8/13

मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
आपको मुबारक हो छठ का त्योहार.

  • 9/13

हर कार्य आपका शुभ हो…
छठ मैया की जय हो, धन,
धान्य और समृद्धि से भरा रहे घर हर कार्य आपका शुभ हो,
आप सभी को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं.

Advertisement
  • 10/13

छठ पूजा का पावन पर्व
करो मिलकर सूर्य देव को प्रणाम,
आपको मिले सुख-शांति अपार
छठ पूजा 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं.

  • 11/13

सात घोड़ों के रथ पर सवार,
भगवान सूर्य आएं आपके द्वार
किरणों से भरे आपका घर संसार,
छठ आपके लिए बन जाए समृद्धि का त्योहार
Happy Chhath Puja 2022.

  • 12/13

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम
छठ पूजा का हम सब करें वेलकम
Happy Chhath 2022.
 

  • 13/13

आया है भगवान सूर्य का रथ,
आज है मन भावन सुनहरी छठ,
मिले आपको सुख सम्पति अपार,
छठ की शुभकामनाएं करें स्वीकार
Happy Chhath Puja 2022.

Advertisement
Advertisement