क्रिसमस ईसाई धर्म का मुख्य फेस्टिवल है. देश-दुनिया में 25 दिसंबर को प्रभु यीशु के जन्मदिन के रूप में क्रिसमस सेलिब्रेट किया जाता है. इस त्यौहार के साथ नए साल के आगमन की तैयारी भी शुरू हो जाती है. इस मौके पर आप अपने प्रियजनों को खास मैसेज भेजकर क्रिसमस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है
और तारों ने आसमां को सजाया है
लेकर तोहफा अमन और प्यार का
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है.
मैरी क्रिसमस 2023
क्रिसमस लाये आपके जीवन में बहार
हो खुशियां और समृद्धि आपके द्वार
मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्योहार!
क्रिसमस का यह प्यारा त्यौहार जीवन में लाये खुशियां अपार
सांता क्लास आये आपके द्वार
शुभकामना करें स्वीकार.
क्रिसमस की ढेर सारी बधाई!
देवदूत बनके कोई आएगा, सारी आशाएं तुम्हारी, पूरी करके जाएगा
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर, तोहफा और खुशियां दे जाएगा.
हैप्पी क्रिसमस डे 2023
खुशियों भरा त्योहार आया है
सब लोगों के लिए प्यार लाया है
आओ हम सब मिलकर मनाएं
यीशु के जन्म की खुशी मनाएं.
मैरी क्रिसमस 2023
क्रिसमस का उमंग और उत्साह
हमेशा आपके जीवन को
खुशियों से सराबोर रखे.
Merry Christmas to All.